बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की डीएम ने की समीक्षा

फोटो- मधेपुरा 57- संकल्प दिलाते डीएम तरनजोत सिंह. प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने आइसीडीएस व मिशन शक्ति योजना की

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 6:03 PM

फोटो- मधेपुरा 57- संकल्प दिलाते डीएम तरनजोत सिंह. प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने आइसीडीएस व मिशन शक्ति योजना की मासिक समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने सर्वप्रथम उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करने, परिवार, पड़ोस व समुदाय में किसी बालिका का बाल विवाह न होने देने, बाल विवाह के किसी भी प्रयास की सूचना पंचायत और सरकार को देने, सभी बच्चों को शिक्षा और सुरक्षा के लिए आवाज बुलंद करने तथा बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करने से संबंधित शपथ दिलायी गयी. डीएम ने आइसीडीएस अंतर्गत संचालित सभी छह योजनाओं के साथ-साथ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, 0 से 5 साल तक के बच्चों का आधार पंजीकरण व मिशन शक्ति योजना अंतर्गत संचालित उप योजना यथा वन स्टॉप सेंटर, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पालना घर से संबंधित योजनाओं समीक्षा की. डीएम ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को संबंधित अंचल अधिकारी से समन्वयक स्थापित कर आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर कथा शीघ्र भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने, लक्ष्य के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र भ्रमण करने, प्रधानमंत्री वंदना योजना व कन्या उत्थान योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों का आवेदन कैंप के माध्यम से एकत्रित करने व आंगनबाड़ी केंद्रों पर किये जा रहे सभी गतिविधियों को शतप्रतिशत अपलोडिंग करने का निर्देश दिया. वहीं मिशन शक्ति योजना की अंतर्गत समीक्षा करते हुए स्टॉप सेंटर व जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन अंतर्गत रिक्त पदों का चयन कार्य शीघ्र पूर्ण करने व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आशीष नंदन, चंद्रकला कुमारी, राजा प्रताप, दुर्गेश कुमार, मो अजहर इमाम, जिला परियोजना प्रबंधक अमन कुमार, जिला समन्वयक अंशु कुमारी, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version