13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र की नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, सड़क संपर्क बाधित

बहादुरगंज. तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र की सभी छोटी - बड़ी नदियों का जलस्तर उफान पर है. कौल - कनकई नदियों का जलस्तर बढ़ने से प्रखंड

बहादुरगंज. तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र की सभी छोटी – बड़ी नदियों का जलस्तर उफान पर है. कौल – कनकई नदियों का जलस्तर बढ़ने से प्रखंड के पश्चिमी भाग स्थित चरकपाड़ा लौचा में छलका पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. जिससे बहादुरगंज – टेढ़ागाछ का सीधा संपर्क भंग हो गया है. धाधार से चंद्रगांव जानेवाली पथ पर भी बाढ़ का पानी बहने लगा है. महेश बथना और कुढ़ेली के बीच भी आवाजाही बाधित होने की स्थिति में है. इससे पहले कौल – कनकई के उफान से बहादुरगंज का निसन्दरा , दुर्गापुर, लौचा एवं महेश बथना पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गया है. पूरब में कनकई और पश्चिम में रतुआ की धार के चलते खासकर निसन्दरा पंचायत के चारों तरफ पानी फैल चुका है. जिससे पंचायत के इस्लामपुर, खाड़ी टोला, मूसलडांगा एवं टंगटंगी गांव के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. अलग – अलग पंचायत के दर्जनों स्कूल के परिसर में बाढ़ के पानी घुस गया है. उधर , बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मूड में है. बीडीओ एवं अंचल पदाधिकारी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित अलग – अलग गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें