भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर लगेंगे तीन चिकित्सा शिविर

प्रतिनिधि, रजौन. सावन मास सोमवार को शुरू हो रहा है. कांवरियों व डाकबमों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों में जुटा हुआ है. भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर रजौन

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 12:03 AM
an image

प्रतिनिधि, रजौन. सावन मास सोमवार को शुरू हो रहा है. कांवरियों व डाकबमों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों में जुटा हुआ है. भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे. शिविर में तीन पालियों में चिकित्सकों की ड्यूटी रहेगी. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी शिवभक्तों के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं. अस्पतालों में एंटी स्नेक, एंटी रेबीज और एंटी बायोटिक समेत सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी. जानकारी हो कि सोमवार से सावन मास शुरू होते ही शिव भक्तों की कांवरयात्रा शुरू हो रही है. भागलपुर से पवित्र गंगाजल लाने वाले दुमका, गोड्डा, बांका, भागलपुर समेत कई जिलों के शिवभक्त कांवरिये रजौन थाना क्षेत्र से होकर गुजरते हैं. पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी कांवर यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि रजौन प्रखंड क्षेत्र के रायपुरा केमिकल फैक्ट्री, रजौन बाजार व पुनसिया बाजार में अस्थाई चिकित्सा शिविर बनाये गये हैं. इन चिकित्सा शिविर में दिन रात तीन पाली में सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक, दूसरी पाली दोपहर दो बजे से आठ बजे तक और तीसरी पाली रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक चिकित्सकों व एएनएम की ड्यूटी रहेगी. प्रत्येक शिविरों में दो-दो बेड भी मौजूद रहेंगे.

रजौन में बनाया गया जिला उपनियंत्रण कक्ष

श्रावणी मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सावन मास में बासुकीनाथ, दुमका, गोड्डा व अन्य जिले के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भागलपुर से गंगाजल लेकर जाने वाले कांवरियों की सुरक्षा को लेकर भागलपुर- हंसडीहा मुख्य मार्ग पर मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. बीडीओ अंतिमा कुमारी ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के सामने भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला उपनियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसमें कांवरियों की सुरक्षा व परेशानी को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. कांवरिया मार्ग की साफ सफाई के लिए विभिन्न पंचायत के स्वच्छता कर्मियों को लगाया गया है. जिनमें संझा श्यामपुर, राजावर, खैरा, रजौन, धौनी बामदेव, ओड़हारा व मोरम बनगांव पंचायत शामिल है. वहीं कांवरियों की सुविधा के लिए रायपुर केमिकल फैक्ट्री व धोनी होटल के समीप चार-चार अस्थाई शौचालय बनाए गए हैं. बीडीओ ने यह भी कहा कि भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर कटियामा, रजौन बाजार, पुनसिया बाजार में सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है. इनको भरने के लिए एनएच डिविजन को सूचना दी गयी है.

प्रत्येक रविवार को भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर उमड़ता है शिव भक्तों का जत्था

सावन मास सोमवार से शुरू हो रही है. पहली सोमवारी होने के कारण आज रविवार को भागलपुर- हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बासुकीनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जलाभिषेक के लिए शिवभक्त गुजरेंगे. भागलपुर के एसएम कॉलेज घाट, हनुमान घाट, बरारी घाट से शिव भक्त गंगाजल लेकर करीब 105 किलोमीटर की दूरी तय कर दुमका जिला के बासुकीनाथ मंदिर जाते है. जहां भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version