प्रतिनिधि, जमालपुर. भागलपुर से रतलाम के लिए 27 अप्रैल शनिवार को समर स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. जिसमें लगभग 700 बर्थ जनरेट किया गया है. इस आशय की जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र आने दी. उन्होंने बताया कि 09138 भागलपुर-रतलाम समर स्पेशल एक्सप्रेस भागलपुर से एक ट्रिप के लिए 27 अप्रैल शनिवार को अपराह्न 15:45 बजे रवाना होगी और यह ट्रेन दूसरे दिन मध्य रात्रि 23:00 बजे रतलाम पहुंचेगी. इस सिलसिले में है यह ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में जनरल सेकंड क्लास के अतिरिक्त स्लीपर कोच उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि शनिवार 27 अप्रैल को ही एक दूसरी समर स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन से वापी के लिए रवाना होगी. जिसमें 1500 बर्थ जनरेट किया गया है. सीपीआरओ ने बताया कि 09048 अप मालदा टाउन-वापी समर स्पेशल एक्सप्रेस शनिवार की संध्या 20 बजे एक ट्रिप के लिए वापी के लिए रवाना होगी और चौथे दिन मध्य रात्रि 2:00 बजे वह वापी पहुंचेगी. यह ट्रेन जमालपुर होकर नहीं गुजरेगी और मुंगेर के रास्ते निकलेगी. पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले साहिबगंज, भागलपुर, सुलतानगंज और मुंगेर रेलवे स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी. इस ट्रेन में कोई भी जनरल सेकंड क्लास का डब्बा नहीं होगा और पूरी ट्रेन स्लीपर कोच की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है