20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता कमलेश साहू की पिटाई मामले में दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज

-भालूबासा में रविवार को जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी के घर में हंगामा के बाद हुई थी जमकर मारपीट वरीय संवाददाता, जमशेदपुर : ओडिशा के

-भालूबासा में रविवार को जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी के घर में हंगामा के बाद हुई थी जमकर मारपीट वरीय संवाददाता, जमशेदपुर : ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के भतीजे व भाजपा नेता कमलेश साहू की पिटाई और जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के भालूबासा स्थित घर पर हमला करने के मामले में सीतारामडेरा थाने में दोनों पक्ष की ओर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के भाई बृज किशोर ने घटना के बाद रविवार को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. जबकि सोमवार को घायल कमलेश के होश में आने के बाद सोमवार की देर शाम बिष्टुपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया. इसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस जांच शुरू कर दी है. डीएसपी मुख्यालय-1 भोला प्रसाद खुद इस मामले की छानबीन कर रहे हैं. वहीं, सोमवार की देर रात कमलेश साहू के टूटे हाथ के ऑपरेशन की तैयारी थी. कमलेश शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट : गौरतलब है कि भाजपा नेता कमलेश साहू ने रविवार रात जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के भालूबासा स्थित घर पर हमला बोल दिया था. कमलेश ने बंटी के घर की महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की. इसके बाद मौके पर मौजूद बंटी के परिवार और उसके लड़कों ने मिलकर कमलेश की पिटाई कर दी. आक्रोशित लोगों ने कमलेश साहू को पकड़ कर बंधक बना लिया. इसके बाद लाठी-डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे कमरे में बंद कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी मुख्यालय-1 भोला प्रसाद व सीतारामडेरा पुलिस बंटी सिंह के घर पहुंची, जहां से पुलिस घायल कमलेश को इलाज के लिए टीएमएच ले गयी. कमलेश का एक हाथ टूट गया है. इसके अलावा उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी है. बंटी सिंह के भाई ने मांगी सुरक्षा : दर्ज आवेदन में जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के भाई बृज किशोर ने कमलेश साहू, दुर्गा यादव, अभिजित और अन्य युवकों को अभियुक्त बनाया है. दर्ज आवेदन में कमलेश पर नशे की हालत में साथियों के साथ घर पहुंच गाली-गलौज करने के साथ महिलाओं से मारपीट का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही दुर्गा यादव और कमलेश के साथ आये लड़कों द्वारा पथराव की बात कही है. इस घटना में मयूर मुखी का पैर टूट गया है. इस दौरान महिलाओं का कपड़ा भी फाड़ दिया. आवेदन में बृज किशोर ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है. कहा है कि कमलेश साहू से उनके परिवार को जान का खतरा है. अगर उनके परिवार को कुछ भी होता है तो उसके लिए जिम्मेवार कमलेश साहू व उसका साथी होंगे. कमलेश साहू के बयान पर केस दर्ज : वहीं दूसरी ओर कमलेश साहू ने सोमवार की शाम को टीएमएच के वार्ड 4-ए बेड नंबर 54 पर पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया है. इस मामले में कमलेश ने बताया कि रविवार की शाम वह शीतला मंदिर स्थित अपने कार्यालय में थे. इसी दौरान वह भालूबासा चौक पर मुन्ना के साथ गये. जहां धर्मेंद्र आकर बोला कि बंटी सिंह और बृज किशोर सिंह उसे खोज रहा था. कुछ देर के बाद वह मुन्ना के साथ स्कूटी से बंटी सिंह के घर पहुंचे. यहां पहुंचने पर बंटी सिंह गाली-गलौज करने लगा. मौके पर मौजूद बृज किशोर, उसकी पत्नी सपना और अन्य पांच-छह लड़के अचानक से लोहे के रॉड से हमला कर दिया. इस दौरान बंटी सिंह पिस्तौल निकाल कर ट्रिगर दबा दिया. लेकिन गोली नहीं चली. इसके बाद घर के भीतर ले जाकर सभी मारने लगे. इस दौरान लाल रंग की सलवार सूट पहनी महिला ने उसके गले से सोने का चेन, हाथ से सोने का ब्रेसलेट और पॉकेट से 4500 रुपये छिन लिये. ——— कोट : भालूबासा में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्ष से एक दूसरे के खिलाफ आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. घायल कमलेश साहू को सोमवार को होश में आने पर उसका फर्द बयान लिया गया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. भोला प्रसाद, डीएसपी मुख्यालय-1

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें