भारी बारिश से बौराई नदियां,दिघलबैंक प्रखंड के कई इलाके जलमग्न

किशनगंज.नेपाल से निकलकर जिले में बहने वाली अधिकतर नदियां एक बार फिर बौरा गयी है.लगातार हो रही तेज बारिश के कारण ये नदियां फिर से उफान पर है.लिहाजा कई इलाके

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 7:35 PM

किशनगंज.नेपाल से निकलकर जिले में बहने वाली अधिकतर नदियां एक बार फिर बौरा गयी है.लगातार हो रही तेज बारिश के कारण ये नदियां फिर से उफान पर है.लिहाजा कई इलाके फिर से जलमग्न हैं.इस बीच फिर बारिश की संभावना बन रही है. पिछले एक पखवाड़ा से सीमावर्ती इलाकों में शुरू हुई मूसलाधार बारिश शुक्रवार को दिन भर पूरे बेग के साथ बरसती रही. बारिश ने निचले इलाकों में बसे लोगों की मुसीबत एक बार फिर बढ़ा दी है.इससे बाढ़ पीड़ित सशंकित हो गए हैं.उन्हें यह चिंता सता रही है की पिछली बार वाली स्थित फिर न हो जाए. जिले में बहने वाली महानंदा, मेची, कौल, कनकई, बूढ़ी कनकई नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है.नदी के किनारे बसे गांव टोलों पर एक बार बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.जबकि कई जगहों पर नदियों का कटाव शुरू हो चुका है.जिसको लेकर लोग सशंकित हैं कि कहीं साल 2017 की पुनरावृत्ति ना हो जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version