भारत से बाहर भी अपना वर्चस्व बना रही है हिंदी

प्रतिनिधि, खूंटी. बिरसा कॉलेज हिंदी विभाग में शुक्रवार को विश्व हिन्दी दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य जे कीड़ों ने दीप जलाकर कर कार्यक्रम की

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:47 PM

प्रतिनिधि, खूंटी. बिरसा कॉलेज हिंदी विभाग में शुक्रवार को विश्व हिन्दी दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य जे कीड़ों ने दीप जलाकर कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने हिंदी की वैश्विक उपस्थिति की चर्चा करते हुए हिंदी के महत्व को बताया. कहा कि हिंदी का प्रसार भारत की सीमा रेखा से बाहर अपना वर्चस्व बना रही है. उन्होंने हिंदी भाषा के प्रति सम्मान और उसकी प्रगति में योगदान देने की अपील की. प्राचार्य ने हिंदी दिवस मनाये जाने के इतिहास के बारे में बताया. डॉ सुधांशु शर्मा ने हिंदी को भारत की एकता और सांस्कृतिक विविधता के लिए आवश्यक बताया. उन्होंने बताया कि हिंदी बोलियों का समूह है जो इसकी ताकत है. डॉ अभिषेक ने इसे सांस्कृतिक साम्राज्यवाद से जोड़कर इसका वैश्विक प्रचार आवश्यक बताया. डॉ के मिंज ने हिंदी के सहारे आदिवासियों की स्थिति बेहतर होने की चर्चा की. राजकुमार गुप्ता ने कहा कि हिंदी आज विश्व की अन्य विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जा रहा है. मौके पर डॉ संगीता संगा, डॉ प्रियंका, प्रो इंदिरा, माटिल्डा कंडुलना, नम्रता, सिंगा सहित अन्य उपस्थित थे.

श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में मना हिंदी दिवस :

मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में शुक्रवार को विश्व हिंदी दिवस मनाया गया. संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विश्व हिंदी दिवस मनाये जाने के इतिहास के बारे में बताया. कहा कि हमें गर्व करना चाहिए कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है. यह हमारी पहचान और हमारी संस्कृति के साथ-साथ जनमानस को जोड़नेवाली भाषा है. मौके पर शिक्षिका सावित्री व रिया के साथ-साथ छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version