भासना धार के समीप सड़क किनारे मिट्टी धंसने से कटाव हुआ तेज, ग्रामीणों व किसानों की बढ़ी चिंता

प्रतिनिधि, हसनगंज. प्रखंड के हसनगंज- भासना मुख्य सड़क मुजफ्फरटोला रामनगरवंशी गांव भासना धार के समीप सड़क किनारे मिट्टी धंसने से ग्रामीणों व किसानों की चिंता बढ़ गयी है. ग्रामीणों ने

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 11:25 PM
an image

प्रतिनिधि, हसनगंज. प्रखंड के हसनगंज- भासना मुख्य सड़क मुजफ्फरटोला रामनगरवंशी गांव भासना धार के समीप सड़क किनारे मिट्टी धंसने से ग्रामीणों व किसानों की चिंता बढ़ गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर सड़क किनारे हुए कटाव की मरम्मती नहीं हुई तो जल्द ही मुख्य सड़क कटाव की चपेट में आ जायेगा. जिससे भासना- हसनगंज सड़क में आवागमन बाधित होने का खतरा बढ़ जायेगा. शुक्रवार को हसनगंज- भासना मुख्य सड़क भासना धार मुजफ्फरटोला गांव समीप सड़क किनारे हों रहे कटाव को रोकने के लिए दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर उतर आक्रोश जताते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वार्ड सदस्य नीरा देवी, नाजिर हुसैन, मंसूर आलम सहित ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क के नीचे से पानी का बहाव तेज हो गया है. जो पानी भासना धार में गिर रही है. इस कारण सड़क के किनारे की मिट्टी धंस जाने से कटाव तेज हो गया है. अगर इसी तरह कटाव होता रहा तो हसनगंज- भासना मुख्य सड़क को कटाव अपनी चपेट में ले लेगा. इससे करोड़ों की लागत से बनी सड़क टूट जायेगी. ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए विभाग से सड़क के किनारे गिट्टी, मिट्टी, पत्थर, ईंट आदि डालकर कटाव को रोकने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. लोगों ने साफ तौर पर बताया कि नदी के पानी से ज्यादा बरसात का पानी खतरनाक साबित हो रहा है. बरसात के पानी के बहाव के कारण सड़क किनारे से धंसने लगी है. इसे लेकर कटाव तेज हो गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कटाव रोकने की मांग की है. ताकि मुख्य सड़क टूटने से बच्चे जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version