काम में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

काम में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 4:07 PM

– डीएम भागलपुर ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को सभी विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गयी. समीक्षा में कार्यों में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने तीनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड /अंचल में प्राप्त आवेदन एवं विभागीय पत्रों के निष्पादन की जांच करेंगे. कार्यों में शिथिलता बरतने वाले लिपिक व कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय को देंगे. उन्होंने शुक्रवार तक सभी लंबित आवेदनों एवं विभागीय पत्र का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. अपर समाहर्ता आपदा कुंदन कुमार ने बताया गया कि राजस्व शाखा में नौ कर्मी कार्यरत हैं. प्रधान लिपिक के पास पत्र लंबित है, उनके द्वारा कार्य में शिथिलता बरती गयी है. डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए राजस्व शाखा के प्रधान सहायक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने जिला स्तर से लेकर प्रखंड/ अंचल स्तर तक के सभी कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया कि शुक्रवार तक सभी लंबित कार्य निष्पादन करवा लें. उन्होंने कहा कि उसके बाद जिला से लेकर प्रखंड/ अंचल तक के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जायेगा. किसी भी स्तर पर यदि कोई आवेदन/ पत्र लंबित पाया जाता है तो संबंधित लिपिक/ कर्मी के खिलाफ कार्रवाई होगी. बैठक में उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता राजस्व एवं विधि व्यवस्था महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता आपदा कुंदन कुमार, अपर समाहर्ता -सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुनील रंजन, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कहलगांव, नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी / अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version