6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी एंड चेस्ट विभाग के अध्यक्ष डॉ शांतनु घोष हुए रिटायर

टीबी एंड चेस्ट विभाग के अध्यक्ष डॉ शांतनु घोष हुए रिटायर

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मायागंज अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट विभाग के अध्यक्ष सह एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शांतनु कुमार घोष बुधवार को सेवानिवृत हुए. सेवानिवृति पर आयोजित विदाई समारोह में चिकित्सकों ने डॉ घोष को गिफ्ट, बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. डॉक्टरों ने डॉ घोष को मरीजों के इलाज व शिक्षक के रूप में कर्मठ, मेहनती व उत्कृष्ट शिक्षक व चिकित्सक बताया. इस मौके पर मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ एके पांडेय, डॉ बिनय कुमार, टीबी एंड चेस्ट विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह, मनोरोग विभाग के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार भगत, सर्जरी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि डॉ शांतनु के रिटायरमेंट के बाद जो रिक्तता इस अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में होगी, उसकी भरपाई नामुमकिन है. इस मौके पर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभी विभाग के अध्यक्ष, डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद थे.

डॉ अविलेष बने टीबी एंड चेस्ट विभाग के अध्यक्ष : डॉ शांतनु घोष के रिटायरमेंट के बाद टीबी एंड चेस्ट विभाग के अध्यक्ष डॉ अविलेष कुमार को बनाया गया. डॉ अविलेष इस समय मेडिसिन विभाग के भी एचओडी हैं. यह निर्णय अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें