मायागंज अस्पताल की मरम्मत के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
मायागंज अस्पताल की मरम्मत के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल भागलपुर के भवन के जीर्णोद्धार की मांग की. पत्र में बताया गया कि मंगलवार को अस्पताल भवन का छज्जा गिरने से तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हादसे के समय 30 से अधिक महिलाएं कतार में खड़ी होकर इलाज के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. तभी छज्जा टूट कर महिलाओं के ऊपर गिर गया. घायलों को इलाज के लिए गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना से प्रतीत होता है कि इस अस्पताल का भवन काफी जर्जर स्थित में है, जिससे भविष्य में बड़ी घटना घटित हो सकती है. भागलपुर सहित राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के जर्जर भवन की मरम्मत और रंग-रोगन के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिशन कायाकल्प की शुरूआत की गयी है. ऐसे में जेएलएनएमसीएच भागलपुर के भवन का छज्जा गिरने से जर्जर भवन की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की कहानी भी सामने आ गयी. निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है