Bhagalpur news 10 स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत मध्याह्न भोजन शुरू
शाहकुंड हाजीपुर पंचायत के 10 प्राथमिक व मवि विद्यालयों में सोमवार से पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत बच्चों के बीच मध्याह्न भोजन प्रारंभ किया गया. इस योजना के अन्तर्गत
शाहकुंड हाजीपुर पंचायत के 10 प्राथमिक व मवि विद्यालयों में सोमवार से पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत बच्चों के बीच मध्याह्न भोजन प्रारंभ किया गया. इस योजना के अन्तर्गत मध्याह्न भोजन बनाने का कार्य पूर्व की भांति रसोइयों द्वारा किया जा रहा है. पायलट प्रोजेक्ट योजना की नयी व्यवस्था में प्रधानाध्यापक को प्रबंधन से मुक्त किया गया है और विभाग की ओर से चयनित व्यवस्थापक व सहायक व्यावस्थापक के स्तर से एमडीएम के प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है.
पायलट प्रोजेक्ट का राघोपुर में हुआ शुभारंभ
खरीक प्रखंड के चयनित राघोपुर पंचायत के सभी छह विद्यालयों में सोमवार को पीएम पोषण योजना अंतर्गत एमडीएम पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ हुआ. पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन पीएम पोषण योजना के राज्य कार्यक्रम समन्वयक रमेश प्रसाद, डीपीओ आनंद विजय, डीपीएम मनोज कुमार सिंह, बीआरपी कृष्णा प्रखर ने संयुक्त रूप से मवि अलालपुर में किया. बच्चों को व्यवस्थापक के माध्यम से पका-पकाया पोषणयुक्त भोजन कराया गया. सभी पदाधिकारियों ने एमडीएम भोजन कर भोजन की गुणवत्ता को देखा और परखा. मौके पर राज्य कार्यक्रम समन्वयक ने कहा कि बच्चों को पोषण युक्त भोजन कराना इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य है. बीआरपी ने बताया कि फिलहाल उक्त प्रोजेक्ट के लिए जिले के खरीक व शाहकुंड प्रखंड के एक-एक पंचायत का चयन किया गया. हर दिन विद्यालय परिवार के सदस्य को छोड़ कर किसी नये व्यवस्थापक जैसे विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका का चयन कर विद्यालय में भोजन तैयार कर बच्चों को शुद्ध और पौष्टिक भोजन कराया जायेगा. मौके पर राज्य कार्यक्रम समन्वयक ने कहा कि बच्चों को पोषण युक्त भोजन कराना इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य है.बीपीएससी की परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्रों को किया सम्मानित
कहलगांव भोलसर पंचायत के दो छात्रों के 69वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता मिलने पर आसपास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है. सोमवार को बालिका उवि भोलसर के प्रांगण में स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता गणेश दत्त कुशवाहा ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य एसएसवी कॉलेज कहलगांव डॉ आर पीसी वर्मा थे. वक्ताओं ने अपने संबोधन में भोलसर पंचायत के डीएसपी बने आंकित कुमार रंजन तथा जेल सुपरिटेंडेंट बने राकेश कुमार को गुलदस्ता व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र जीवन बहुत ही संघर्षशील होता है. जो छात्र अपने आप को जितना झोंकता है ,उनकी सफलता भी उतनी ही बड़ी होती. सफल दोनों छात्र के माता-पिता को बधाई दी. कार्यक्रम में अनूप लाल सिंह, अमरनाथ यादव, धनंजय यादव, धनंजय सिंह, रामस्वरूप सिंह, नवज्योति, शोभा कुमारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है