Bhagalpur news अवैध गिट्टी, स्टोन डस्ट व बोल्डर जब्त, नौ पर मामला दर्ज

पीरपैंती एसडीपीओ 3 अर्जुन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर सोमवार को खनन विभाग के निरीक्षक संतोष प्रकाश झा व शिशुपाल कुमार ने सोमवार को इशीपुर थानाध्यक्ष पुनि

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 12:04 AM

पीरपैंती एसडीपीओ 3 अर्जुन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर सोमवार को खनन विभाग के निरीक्षक संतोष प्रकाश झा व शिशुपाल कुमार ने सोमवार को इशीपुर थानाध्यक्ष पुनि रवि व पुअनि ब्रजेश कुमार सिंह ने पुलिसबल के साथ अवैध रूप से गिट्टी भंडारण स्थल पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गिट्टी बरामद किया. झारखंड से बिना कागजात व चालान के ट्रैक्टरों से ढुलाई कर बिहार क्षेत्र में भंडारण करते हैं व चोरी चुपके सुदूरवर्ती क्षेत्रों में ट्रकों व डंपरों से बिक्री करते है. छापेमारी में नामनगर में दो जगहों पर व गौरीपुर में तीन स्थानों पर अवैध गिट्टी संग्रहण केंद्रों में गिट्टी जब्त की गयी व रखवाली का जिम्मा संबंधित क्षेत्र के चौकीदारों को सौंप गया नामनगरमामले में खनन निरीक्षक शिशुपाल कुमार ने नामनगर के मो सिकन्दर, मो साबिर, मो करीम, मो कयूम व बलराम तिवारी पर अवैध गिट्टी खनन, भंडारण, परिवहन की सुसंगत धाराओं में 16 लाख 29 हजार से अधिक जुर्माना का मामला दर्ज कराया है. गौरीपुर में छापेमारी में दो जगहों पर गणेश मिश्रा, राजा कुमार, रोहित पांडे व अजीज मियां पर मामला व करीब 18 लाख रुपये जुर्माना का मामला खनन निरीक्षक संतोष प्रकाश झा ने दर्ज कराया है. खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी से अवैध डिपो संचालकों में हड़कंप मचा है.

चोरी के ट्रैैक्टर के साथ नाबालिग गिरफ्तार

नवगछिया झंडापुर पुलिस ने चोरी के ट्रैैक्टर के साथ नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार किया. झंडापुर थाना शेख टोला के गुलजार ने ट्रैक्टर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. कांड अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त नाबालिग को गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर को बरामद किया.

फर्जी फेसबुक आइडी बना बदनाम करने का आरोप

नवगछिया इस्माइलपुर थाना लक्ष्मीपुर के मुकेश कुमार ने बदनाम करने के लिए फर्जी फेसबुक आइडी बना कर फोटो अपलोड करने का आरोप लगाया है. बताया कि फेसबुक आइडी को इंस्टाग्राम से लिंक कर स्कूल के शिक्षक के साथ फोटो को एडीट कर अपलोड कर दिया है. मैं काफी परेशान हूं. अश्लील वीडियो अपलोड किया गया है. फेक फेसबुक आइडी को बंद करने की कोशिश की, सफल नहीं हो पाया. साइबर थाना में आवेदन दे रहा हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version