Bhagalpur news बेटिकट यात्रियों से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 30 करोड़ वसूले गये
नवगछिया सहित अन्य स्टेशनों पर बेटिकट यात्रियों से 30 करोड़ से अधिक की राशि वसूल की गयी है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों
नवगछिया सहित अन्य स्टेशनों पर बेटिकट यात्रियों से 30 करोड़ से अधिक की राशि वसूल की गयी है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम के लिए सोनपुर मंडल द्वारा लगातार अभियान चलाया जाता रहा है. टिकट जांच अभियान के दौरान बेटिकट यात्रियों पर जुर्माना किया जाता है, जिससे ऐसे यात्री इस तरह यात्रा करने के लिए हतोत्साहित हो और टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी एवं असुविधा न हो. उल्लेखनीय है कि सोनपुर मंडल द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अबतक मंडल ने टिकट चेकिंग के माध्यम से 30 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है. यह उपलब्धि कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है, जिन्होंने नियमों का पालन करते हुए यात्रियों की टिकटों की जांच की और किसी भी अनियमितता को सख्ती से नियंत्रित करते हुए प्रति टीटी केस एवं राजस्व के मामले में सोनपुर मंडल, पूर्व मध्य रेलवे के सभी पांचों मंडल में सबसे अधिक है. सोनपुर मंडल के प्रतिदिन प्रति टीटी केस 18 एवं 11835 रुपये की आय है.
वर्ष 2024 के अप्रैल से अभी तक रेलवे ने वसूल किया जुर्माना
सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल 2024 से अब तक लगभग 4.60 लाख यात्रियों को बिना टिकट या अनियमित टिकट के साथ पकड़ा गया और उनसे लगभग 30 करोड़ रुपये जुर्माना वसूल की गयी है. मंडल से अलग-अलग समूह बनाकर विभिन्न रेलखंडों पर टिकट चेकिंग की गयी. इसके अतिरिक्त सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया आदि रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के एसी कोच, विकलांग, महिला कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई.रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
सुलतानगंज रेलवे की जमीन से बुधवार को आरपीएफ की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान सुलतानगंज-भागलपुर रेलखंड के नासोपुर सात एलसी गेट के समीप लगभग 20 झोपड़ी को हटाया गया. सुलतानगंज आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने बताया कि रेलवे की जमीन पर झोपड़ी बनाकर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था. जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया. बताया कि यहां अंडर पास बनाने की योजना संभावित है. अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी व जवान मुस्तैद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है