Bhagalpur news डीइओ ने किया मवि हीरानंन्द का निरीक्षण, छात्रों की संख्या बढ़ाने का निर्देश
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एसके सिद्धार्थ के स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को जिला शिक्षा
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एसके सिद्धार्थ के स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा ने मवि हीरानंन्द का औचक निरीक्षण किया. यहां की व्यवस्था से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों व अभिभावकों ने जिला प्रशासन सहित अपर मुख्य सचिव को पूर्व में पत्राचार किया था, जिसे प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.गुरुवार की जांच को उसी कड़ी से जोड़ा जा रहा है. इस अवसर पर पूर्व प्रभारी कुमारी साक्षी से डीइओ ने विभागीय आदेश के बावजूद सभी तरह का प्रभार नये प्रभारी रीमा सिंह को नही देने का कारण पूछा. दो कमरों सहित कार्यालय की कुंजी नहीं होने की जानकारी मिलने पर डीइओ की मौजूदगी में दोनों कमरों व कार्यालय का पुराना ताला तोड़कर उसकी चाबी नये सिरे से वर्तमान प्रभारी को दी गयी. उन्होंने स्कूल में छात्रों का नामांकन कम होने पर प्रभारी सहित सभी शिक्षकों को प्रतिदिन गांव में घूम-घूमकर छात्रों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने व ऐसे सभी बच्चों को जिनकी पढ़ने की उम्र है उनके अभिभावकों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित करने का आदेश दिया. निरीक्षण में उन्होंने स्कूल की विभिन्न पुस्तिका, एमडीएम, विद्यालय की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. बच्चों की उपस्थिति, साप्ताहिक फल में बच्चे को सर्दी के मौसम में केला देने व अंडा नहीं देने को लेकर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीमा कुमार को फटकार लगायी. उन्होंने क्लास रूम में जाकर बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई समेत मध्याह्न भोजन को लेकर जानकारी ली. डीइओ ने हाल ही के दिनों में उत्क्रमित इंटर स्तरीय विद्यालय धनपाल टोला में हुए विवाद को लेकर उन्होंने बताया कि जांच चल रही है. जांच में दोषी पाये जानेवालों शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
विक्रमशिला महोत्सव को लेकर 87 कलाकारों ने दिया ऑडिशन
कहलगांव विक्रमशिला महोत्सव को लेकर गुरुवार को एनटीपीसी के सुजाता प्रेक्षागृह में स्थानीय कलाकारों का ऑडिशन हुआ. पहले दिन 87 कलाकारों ने ऑडिशन दिये. शुरुआत विनोद चौबे ने गणेश वंदना से की. एकल नृत्य में वैभवी रानी, अन्वयी सिंह, श्रुति ठाकुर ने झिझिया नृत्य और शिवान्या ने भरत नाट्यम की प्रस्तुति से धमाल मचाया. रूपेश कुमार ने कैसे खेले जायेब सावन में कजरिया, बदरिया घिरी आये ननदी… कजरी गाकर तालियां बटोरी. डीपीएस ग्रुप ने महाभारत के चीर हरण प्रसंग पर नृत्य की प्रस्तुति दी. भागलपुर की लोक गायिका अर्पिता चौधरी ने रेशमी नगरिया की शान हो कुछु कहलो न जाय.. ने शमां बांधा. एकल गायकी में बासुकीनाथ यादव, सूरज कुमार झा ने बेहतर प्रस्तुति दी. सूरज के लो नोट्स, हाई नोट्स की जजों ने प्रशंसा की. अर्पिता चौधरी व सूरज झा की कर्णप्रिय गायकी को सभी निर्णायकों ने पसंद किया. निर्णायक मंडली में नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार, प्रखंड प्रमुख नूतन देवी, जिप सदस्य सोनी कुमारी, प्रवीण राणा, पवन भारती, जयप्रकाश तृषित, विनोद चौबे, गौतम चौधरी, लीना सिन्हा, शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है