Bhagalpur news गंगा नदी के मरगंग में घड़ियाल दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत

नवगछिया व खगड़िया जिला के सीमावर्ती क्षेत्र भरतखंड गंगा नदी के मरगंग में घड़ियाल दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी नवगछिया व खगड़िया के

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 11:35 PM

नवगछिया व खगड़िया जिला के सीमावर्ती क्षेत्र भरतखंड गंगा नदी के मरगंग में घड़ियाल दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी नवगछिया व खगड़िया के वन विभाग को दी. सूचना पर नवगछिया वन विभाग के डॉ संजीत कुमार, वनपाल वनरक्षी अमन कुमार, खगड़िया के वनरक्षी अवधेश कुमार पहुंचे. वनरक्षी अमन कुमार ने बताया कि घड़ियाल को वन विभाग की टीम ने मरगंग में देखा. अथाह पानी होने से उसे रेस्क्यू नहीं किया जा सका हैं. खगड़िया वन विभाग की टीम को मारगंग के किनारे गांव में एनाउंस करवाने को कहा गया. मरगंग से ग्रामीण दूर रहे. खेती के समय में गांव के लोग नदी पार कर खेती करने आते हैं. ऐसे में गांव के सभी लोगों को सचेत रहने कहा गया है. सभी सार्वजनिक स्थानों व बिजली पोल पर वन विभाग की टीम का नंबर चिपकाने को कहा गया है. किसी ग्रामीण काे घड़ियाल दिखे, तो इसकी सूचना वन विभाग को दें. वन विभाग ने बताया कि गंगा नदी की मुख्यधारा में घड़ियाल है. मछली खाने के लिए मरगंग में प्रवेश कर गया होगा. पानी कम होने से मरगंग का मुख्य गंगा नदी की धार से संपर्क कट गया होगा. जिससे वह मरगंग में फंस गया होगा. घड़ियाल को मरगंग से रेस्क्यू कर गंगा नदी के मुख्य धारा में छोड़ा जायेगा. पिछले दिनों छठ पूजा पर घड़ियाल पकड़ा पंचायत के उप मुखिया के घर घुस गया था. वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू कर गंगा नदी के मुख्य धार में छोड़ा.

बार एसोसिएशन नवगछिया की कमेटी भंग

नवगछिया बार एसोसिएशन नवगछिया की कमेटी को भंग किया गया है. बार एसोसिएशन के महासचिव जयनारायण यादव ने आम सभा बुलाकर चुनाव की घोषणा की. चुनाव अधिकारी सीताराम सिंह को नियुक्त किया गया. साथ अवध किशोर प्रसाद, प्रदीप कुमार झा, अशोक ठाकुर बने थ्री मेंस कमेटी के सदस्य हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version