Bhagalpur news जगदीशपुर के सात पैक्सों में 16 बूथों पर मतदान आज
जगदीश्पुर प्रखंड के सात पैक्सों के लिए आज मतदान होगा. मतदान के लिए कुल 16 बूथ बनाये गये हैं. जिसमें खिरीबांध में 3, बलुआचक में 2, जगदीशपुर में 3, जमनी
जगदीश्पुर प्रखंड के सात पैक्सों के लिए आज मतदान होगा. मतदान के लिए कुल 16 बूथ बनाये गये हैं. जिसमें खिरीबांध में 3, बलुआचक में 2, जगदीशपुर में 3, जमनी में 2, शाहजंगी में 2, सन्हौली में 2 एवं सैनो में 2 बूथ बनाये गये हैं. चुनाव को लेकर मतदान सामग्री के साथ सभी मतदानकर्मियों को बूथों पर भेज दिया गया है. बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. मतदान के दौरान बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती रहेगी. मतदान का कार्य सुबह सात बजे से 4:30 बजे तक चलेगा. उसके बाद मतपेटिका को सील कर प्रखंड कार्यालय पहुंचाया जायेगा. जहां तुरंत बाद मतगणना की जायेगी. मतगणना में 64 कर्मियों को लगाया जाएगा. पांच टेबल पर मतगणना होगी. मालूम हो कि सात पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए 21 व प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 100 उम्मीदवार मैदान में हैं.
पीरपैंत में पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान आज
पीरपैंती प्रखंड में आज होने वाले पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है .19 पैक्सों में अध्यक्ष सहित 29 पदों के लिए मतदान होना है. बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने बताया कि 21 भवनों में 47 बूथ बनाये गये हैं. सात सेक्टर पदाधिकारी, 14 पीसी सीपी मजिस्ट्रेट के लिए चुनाव सामग्री और वाहन टैगिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. गड़बड़ी की शिकायत जिस बूथ पर मिलेगी. पोलिंग एजेंट और गड़बड़ी करने वाले प्रत्याशी पर कार्रवाई होगी.खरीक के खैरपुर और तुलसीपुर पैक्स चुनाव आज, तैयारी पूरी
प्रखंड के काजीकौरैया-खैरपुर पैक्स और तुलसीपुर पैक्स का चुनाव आज होगा. चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव सुबह 07 बजे से शाम के 04:30 बजे तक होगा. चुनाव के तुरंत बाद प्रखंड मुख्यालय परिसर में मतगणना होगी. चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जायेगा. पीसीसीपी मजिस्ट्रेट दो, सेक्टर मजिस्ट्रेट एक, जोनल मजिस्ट्रेट समेत पर्याप्त संख्या में मतदान पदाधिकारी और कर्मियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि भवनपुरा, अठनियां, सिंहकुंड और तेलघी प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति में अध्यक्ष और सदस्य पद के सभी अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है