मद्य निषेध अभियान के दौरान नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कदवा थाना अंतर्गत पुलिस ने लग्जरी बस से कुल 1829.88 लीटर अवैध विदेशी शराब सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. नवगछिया एसपी के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नौ दिसंबर को कदवा थाना को गुप्त सूचना मिली कि एक लग्जरी बस से काफी मात्रा में विदेशी शराब लायी जा रही है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष कदवा के नेतृत्व में एसएच-58 नवगछिया-चौसा मुख्य सड़क पर सघन वाहन जॉच प्रारंभ की गयी. उसी क्रम में नवगछिया जीरो माइल की ओर से आती बस को रोककर तलाशी लेने पर उक्त बस से कुल 204 पेटी में बंद एमसी मेकडावल्स रायल स्टेग कम्पनी की 375 एमएल की 4488 बोतल व 180 एमएल की 816 बोतल कुल मात्रा-1829.88 लीटर विदेशी शराब बरामद की. बस ड्राइवर नालंदा जिला के एकंगरसराय थाना मन्डाछ के नरेश कुमार व पटना जिला के आदमकुंआ थाना के छोटी पहाड़ी के अंकित कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि यह बस मालिक के कहे अनुसार पश्चिम बंगाल के दालखोला से शराब लोड कर पटना पहुंचाने जा रहे थे. कदवा ओपी में बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया.
चाकू मार घायल करने वाले देवर को पुलिस ने भेजा जेल
नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया में भाभी को चाकू मार कर घायल करने वाले देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घायल भाभी मक्खातकिया के रितेश सिंह की पत्नी सरोजनी देवी है. घायल के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें पति रितेश, देवर छोटू सिंह, सास कैली देवी को नामजद किया है. बताया कि वह घर में काम कर रही थी. इस दौरान सभी ने गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान चाकू मार जख्मी कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है