Bhagalpur news रबी किसान चौपाल में किसान को दी गयी जानकारी

सुलतानगंज असियाचक पंचायत में गुरुवार को कृषि विभाग की ओर से रबी किसान चौपाल लगाया गया. किसानों को खेती की नयी तकनीक के बारे में बताया गया. कृषि विभाग की

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 12:07 AM
an image

सुलतानगंज असियाचक पंचायत में गुरुवार को कृषि विभाग की ओर से रबी किसान चौपाल लगाया गया. किसानों को खेती की नयी तकनीक के बारे में बताया गया. कृषि विभाग की योजना की जानकारी देते हुए आत्मा भागलपुर के तहत सभी प्रकार के प्रशिक्षण जैसे बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन की जानकारी दी. किसान को आत्मा से होने वाले आइपीएल प्रशिक्षण की जानकारी दी. रवि फसल में बोने वाले बीज के बारे में बताया गया. किसान भवन सुलतानगंज में बीज उपलब्ध है. सरकार की ओर से कृषि विभाग की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी, जिससे किसान लाभान्वित हुए. पैक्स नोनसर के प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि 15 नवंबर से 15 फरवरी तक धान क्रय केंद्र में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. गैर रैयत किसानों से धान की खरीद अधिकतम सौ क्विंटल तक किया जायेगा. धान में नमी की मात्रा अधिकतम 17फीसदी व साफ सुथरा धान ही केंद्र पर स्वीकार होंगे. रबी किसान चौपाल में बीटीएम ईति कुमारी, एटीएम आनंद कुमार, पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रबंधक प्रशांत कुमार के अलावा मिथिलेश चंद्रवंशी, कैलाश यादव, पंकज, शंकर, गौतम, सोनू, पीयूष, राजीव, हरिश्चंद्र, संजय, विकास, पप्पू, सुबोध मौजूद थे.

किसानों के बीच अनुदानित कीमत पर बीज वितरण शुरू

शाहकुंड प्रखंड कार्यालय के ई किसान भवन में किसानों में मसूर, सरसों, मटर, गेहूं का बीज अनुदानित कीमत पर वितरण जारी है. चना का बीज उपलब्ध नहीं रहने से किसान परेशान हैं. गेहूं बीज लेने से किसान कतरा रहे हैं और लक्ष्य से काफी कम वितरण हुआ है. बीएओ रामयश मंडल ने बताया कि गेहूं का बीज 140 क्विंटल वितरण हुआ है. चना का बीज प्राप्त नहीं है.

सुराहा ने चोरहर को 122 रनों से हराया

खरीक. प्रखंड के चोरहर गांव स्थित मैदान पर तीन दिवसीय 16 ओवर का क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन मैच सुराहा एवं चोरहर बी टीम के बीच खेला गया. जिसमें टाॅस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुराहा की टीम 10 ओवर में 149 रनों का स्कोर खड़ा करते हुए ऑल आउट हो गयी. जिसके जवाब में चोरहर टीम सात ओवर में मात्र 27 रनों पर ही ऑल आउट होकर 122 रनों से उद्घाटन मैच हार गयी. मुखिया पुत्र ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल चार टीमें भाग ली है. चोरहर ए और सी टीम एवं सुराहा और बगड़ी टीम भाग ले रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version