रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान सोमवार को सुलतानगंज में चलाया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर, आईडब्ल्यू अभिषेक कुमार, पीडब्ल्यूई चंदन कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. रेल प्रशासन ने पोल संख्या 328/0 से 328/2 तक डाउन रेल पटरी किनारे दिलगौरी मोड़ गोडियासी रेलवे की जमीन को दर्जनों अतिक्रमणकारियों के कच्चे मकान पर बुलडोजर चला अतिक्रमण मुक्त किया. स्थानीय पुलिस मौजूद थी. इस दौरान रेलवे के अधिकारी को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नोटिस दी गयी थी. नोटिस का पालन नहीं होने से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लगभग 15 झुग्गी झोपड़ी एवं अस्थायी संरचनाओं को हटाया गया. बाकी बचे अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन का समय दिया गया है.
मारपीट मामले में केस दर्ज
तीन विभिन्न स्थानों पर मारपीट मामले में विभिन्न आरोप लगा कर तीन मामला दर्ज कराया गया है. शिवनंदनपुर की महिला ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोपित पर विभिन्न आरोप लगाया हैं. मसदी के रंजीत झा ने जमीन विवाद में मारपीट कर घायल करने की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जहांगीरा के जनार्दन राय ने नामजद आरोपित पर पति-पत्नी को मारपीट कर घायल कर देने व जान मारने का धमकी देने सहित कई आरोप लगा नामजद केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि तीनों पीड़ितों के आवेदन पर नामजद केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.विष्णु महायज्ञ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
बिहपुर प्रखंड के सोनबर्षा रामनगर में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर सोमवार को बिहपुर आसपास के पुरुष व महिला का तांता लगा रहा. मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, बांका, भागलपुर, बेगूसराय सहित अन्य कई जिलों से श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. महायज्ञ के सातवें दिन का आयोजनकर्ता ने बताया कि विद्वान व प्रकांड पंडितों के मुख्य महायज्ञ मंडप में हवन, पूजन व वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा प्रखंड भक्तिमय हो रहा है. सोमवार को कथावाचिका व कथावाचक के प्रवचन का श्रद्धालुओं अमृतपान किया. ग्रामीणों ने बताया कि रासलीला व कथा वाचिका प्रेमासखी व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक सतानंद महाराज का प्रवचन 12 फरवरी तक अपराह्न चार से शाम सात बजे तक होगा. रोजाना भजन व रात नौ से 12 बजे तक रासलीला हो रहा है. यज्ञ मंडप परिक्रमा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. संयोजन में कमेटी व बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर के अलावा संपूर्ण सोनवर्षा गांव लगा है. महायज्ञ के दौरान सुरक्षा पूरी तरह से चाक-चौबंद की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है