Bhagalpur news सड़क हादसे में बाइक सवार दो जख़्मी, रेफर

घोघा-पंजवारा मुख्य मार्ग एसएच-84 पर गुरुवार की रात पुलिस की ईंट लदे ट्रैक्टर से अवैध वसूली करने के कारण सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 12:36 AM

घोघा-पंजवारा मुख्य मार्ग एसएच-84 पर गुरुवार की रात पुलिस की ईंट लदे ट्रैक्टर से अवैध वसूली करने के कारण सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों जख्मी धोरैया बांका जिला चकमथुरा गांव का नीतीश कुमार (25) पिता स्व रूप नारायण सिंह और प्रसून कुमार (26) पिता सीताराम सिंह है. दोनोंं को सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. पुलिस की इस तरह सड़क पर वसूली करने से सड़क हादसे से आक्रोशित लोगों ने एक घंटा मुख्य मार्ग जाम कर दिया. घटना शाम सात बजे की है. घटना के एक घंटे तक मुख्य मार्ग बंद रहा. आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर लगा परिचालन बाधित किया. घटना की सूचना पर सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे,. पुलिस को आक्रोशित लोगों से खरी खोटी सुननी पड़ी. काफी प्रयास के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. आक्रोशितों ने बताया कि रामासी गांव के पास मुख्य मार्ग पर ही ईंट लदे ट्रैक्टर से अंधेरे में पुलिस वसूली कर रही थी. बाइक पर सवार दोनों युवक घोघा से सन्हौला जा रहे थे, उसी जगह सन्हौला से अनियंत्रित आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार ठोकर मार कर फरार हो गया और पुलिस देखती रह गयी. पुलिस की गाड़ी ने ट्रैक्टर का पीछा नहीं की. घटना के काफी देर बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामला शांत कराया.

मारपीट की पत्रकार संघ ने की निंदा

पीरपैंती प्रखंड के एक निजी विवाह भवन में स्थानीय पत्रकार संघ ने बैठक की. संचालन सोनू झा ने किया. बुधवार को भागलपुर के दो यूट्यूबर से सांसद के मारपीट की घटना की निंदा कर कहा कि इस तरह की घटना दुखद है. सरकार को सुरक्षा कानून लाना चाहिए. मौके पर केदार पांडे, हीरा पांडेय, ऋषिकांत मिश्र, पवन पांडे, अमरेंद्र तिवारी, चंदन पांडे, सौरभ दुबे, अमन कुमार, नवीन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version