Bhagalpur news सुलतानगंज की कई महत्वपूर्ण योजनाएं होगी पूरी
शुभंकर, सुलतानगंज सुलतानगंज को नये वर्ष में कई सरी उम्मीदे है. कई महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी होगी. नगर परिषद सुलतानगंज कई महत्वपूर्ण योजनाओं पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बुडको
शुभंकर, सुलतानगंज
सुलतानगंज को नये वर्ष में कई सरी उम्मीदे है. कई महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी होगी. नगर परिषद सुलतानगंज कई महत्वपूर्ण योजनाओं पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बुडको की ओर से नप क्षेत्र में विद्युत शवदाह गृह बन कर इस साल तैयार हो जायेगा.एक विद्युत व चार पारंपरिक शवदाह गृह निर्माण शुरू
सुलतानगंज में एक विद्युत व चार पारंपरिक शवदाह गृह निर्माण का काम शुरू हो गया है. काम बुडको करा रहा है. बुडको के एसडीओ बालकृष्ण झा ने बताया कि गंगा नदी घाट पर एक विद्युत और चार लकड़ी शवदाहगृह निर्माण कार्य कराया जा रहा है. पायलिंग का काम पूरा हो गया है. चहारदीवारी का काम तेजी से हो रहा है. नये साल में काम पूरा होगा. अगस्त 2025 तक काम पूरा होने की संभावना है.आठ करोड़ से सुविधाओं का होगा विकास
नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि सुलतानगंज में दूर-दूर से लोग अपने परिजनों का अंतिम संस्कार को पहुंचते हैं. ठंड व गरमी में लोगों को परेशानी होती है. बारिश में स्थिति दयनीय हो जाती है.चार पारंपरिक और एक विद्युत शवदाह गृह का निर्माण होगा. कम्युनिटी टॉयलेट, स्टोर रूम, केयरटेकर और सरकारी स्तर पर लकड़ी का गोदाम बनाया जायेगा. लगभग आठ करोड़ से निर्माण होना है. आने वाले लोगों को पेयजल, बैठने की व्यवस्था, रोशनी सहित कई सुविधाएं होगी. लकड़ी के शवदाह गृह निर्माण में प्रदूषण कम हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है. नप की ओर से 4.5 करोड़ की योजना से होगा विकाससुलतानगंज नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा के साथ अजगैबीनाथ मंदिर क्षेत्र का सौदर्यींकरण, व्यापार को बढ़ावा को लेकर भी नये साल में काम होगा. लगभग 4.50 करोड़ की योजना से वार्ड एक से 28 तक सभी वार्ड में रोड, नाला हर वार्ड में लगभग 10 लाख खर्च होगे. जलापूर्ति व्यवस्था के लिए हर वार्ड में प्याऊ निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. जर्जर मुख्य स्टेशन मार्ग का भी मुख्यमंत्री समग्र योजना से 50 लाख और लगभग 50 लाख से नगर परिषद के तहत की नाला की स्वीकृति दी है. नगर परिषद के प्रवेश मार्ग पर अजगैवीनाथधाम प्रवेश द्वार बनाने की स्वीकृति है. वर्ष 2025 के श्रावणी मेला में कांवरिया को बेहतर सुविधा और आवासन, पेयजल, डीलक्स शौचालय बनाया जायेगा. बीते वर्ष बोर्ड मेंं लिए निर्णय को लेकर पुराना नगर परिषद के भवन को व्यावसायिक भवन बनाने, जर्जर जल मीनार के स्थान पर नये जलमीनर व बहु प्रतिक्षित बस पड़ाव को लेकर भी कार्य होगा. अंतरराज्यीय बस पड़ाव बनाने का प्रयास होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है