Bhagalpur news ठंड से घरों में दुबके लोग, अलाव की व्यवस्था करने की मांग

ठंड को लेकर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पछुआ हवा चलने से ठंड धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है. दिनभर लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है. वातावरण में भी फॉग

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 1:04 AM

ठंड को लेकर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पछुआ हवा चलने से ठंड धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है. दिनभर लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है. वातावरण में भी फॉग जैसी स्थिति बनी हुई है. न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिन चढ़ने के साथ साथ सूर्य के दर्शन तो हो रहे हैं. लेकिन हवा चलने से सूर्य का ताप बेअसर हो जा रहा है. लोगों ने स्वयं की व्यवस्था से अलाव तापकर ठंड से राहत पायी. शाम होते सड़क पर चहल पहल कम हो गयी. जरूरी काम से ही लोग निकले. देर शाम ठंड से बचाव को लेकर घर में लोग रहना पसंद किया. नप प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं करने से परेशानी हो रही है. ठंड़ में अलाव की व्यवस्था से लोगों को राहत मिलती है. लोगो ने जल्द अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. ठंड को लेकर रूम हीटर सहित कई सामान की ब्रिकी तेज हो गयी है.

जगह-जगह हो अलाव की व्यवस्था

कडाके की ठंड से गोपालपुर व इस्माईलपुर अंचल के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था अंचल प्रशासन की ओर से किया गया है. गोपालपुर व इस्माईलपुर के सीओ रोशन कुमार ने बताया कि गोपालपुर में पांच छह जगहों पर व इस्माईलपुर में चार-पांच जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय मोड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मकंदपुर चौक, सुकटिया बाजार, पचगछिया आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. इस्माईलपुर प्रखंड में प्रखंड मुख्यालय के पास, नारायणपुर लक्ष्मीपुर चंडी स्थान, छोटी परबत्ता एवं अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है.

शीतलहर को ले अलाव की व्यवस्था की

बढ़ती ठंड व शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए अंचल प्रशासन ने पीएचसी नारायणपुर, रेलवे-स्टेशन, मधुरापुर बाजार, बस अड्डा सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है. सीओ विशाल अग्रवाल ने दी.

ठंड से छात्रा बेहोश

जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत मवि हड़वा में गुरुवार को कक्षा एक की छात्रा अदिति कुमारी ठंड से बेहोंश हो गयी. छात्रा की हालत बिगड़ते देख विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने फौरन छात्रा को घर पहुंचाया और उसका उपचार कराया. इसके बाद अलाव जलाकर छात्रा को आग से सेका गया, तो छात्रा सामान्य हो सकी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपेश चंद्र दास ने बताया कि ठंड का प्रकोप बढ़ने से बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए छुट्टी घोषित कर देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version