Bhagalpur news विक्रमशिला महोत्सव को लेकर 87 कलाकारों ने दिया ऑडिशन
कहलगांव विक्रमशिला महोत्सव को लेकर गुरुवार को एनटीपीसी के सुजाता प्रेक्षागृह में स्थानीय कलाकारों का ऑडिशन हुआ. पहले दिन 87 कलाकारों ने ऑडिशन दिये. शुरुआत विनोद चौबे ने गणेश वंदना
कहलगांव विक्रमशिला महोत्सव को लेकर गुरुवार को एनटीपीसी के सुजाता प्रेक्षागृह में स्थानीय कलाकारों का ऑडिशन हुआ. पहले दिन 87 कलाकारों ने ऑडिशन दिये. शुरुआत विनोद चौबे ने गणेश वंदना से की. एकल नृत्य में वैभवी रानी, अन्वयी सिंह, श्रुति ठाकुर ने झिझिया नृत्य और शिवान्या ने भरत नाट्यम की प्रस्तुति से धमाल मचाया. रूपेश कुमार ने कैसे खेले जायेब सावन में कजरिया, बदरिया घिरी आये ननदी… कजरी गाकर तालियां बटोरी. डीपीएस ग्रुप ने महाभारत के चीर हरण प्रसंग पर नृत्य की प्रस्तुति दी. भागलपुर की लोक गायिका अर्पिता चौधरी ने रेशमी नगरिया की शान हो कुछु कहलो न जाय.. ने शमां बांधा. एकल गायकी में बासुकीनाथ यादव, सूरज कुमार झा ने बेहतर प्रस्तुति दी. सूरज के लो नोट्स, हाई नोट्स की जजों ने प्रशंसा की. अर्पिता चौधरी व सूरज झा की कर्णप्रिय गायकी को सभी निर्णायकों ने पसंद किया. निर्णायक मंडली में नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार, प्रखंड प्रमुख नूतन देवी, जिप सदस्य सोनी कुमारी, प्रवीण राणा, पवन भारती, जयप्रकाश तृषित, विनोद चौबे, गौतम चौधरी, लीना सिन्हा, शामिल थे.
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने से नाराज ग्रामीणों ने काम रोका
कलगांव नखोरिया से सौर तक कराये जा रहे घटिया सड़क निर्माण को ग्रामीणों ने रोक दिया. लोगों ने बताया कि ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री से कार्य करा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार मना करने के बाद भी ठेकेदार कार्य को बंद नहीं कर रहा था. पहले ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण में हो रही धांधली को देख कार्य को रोकने का आग्रह किया, लेकिन ठेकेदार काम रोकने को तैयार नहीं था. ग्रमीणों ने बताया कि ठेकेदार यहां का काम छोड़ कर दूसरे छोर का निर्माण कार्य चालू कर दिया. ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर पहुंच कर मौजूद ठेकेदार के कर्मियों से एस्टीमेट की मांग की. एस्टीमेट नहीं दिखाने पर ग्रामीणों ने काम बंद कराने का आग्रह किया है. ग्रामीण विकास विभाग के एसडीओ ने बताया कि उक्त स्थल पर रिपेयरिंग का कार्य करवाया जा रहा है. अगर घटिया निर्माण की शिकायत मिलती है, तो उसकी जांच करवायी जायेगी. मौके पर प्रणब कुमार मंडल, विकास सिंह, बिपलेश सिंह, विजय पासवान, ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है