Bhagalpur news युवा खेल को कैरियर के रूप में अपना कर बढ़े आगे : विधायक

सुलतानगंज कृष्णानंद सूर्यमल मैदान पर रविवार को कुमार अमरेन्द्र मोहन पिंकू दा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, नप मुख्य पार्षद राज कुमार गुड्डू, उप

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:22 AM

सुलतानगंज कृष्णानंद सूर्यमल मैदान पर रविवार को कुमार अमरेन्द्र मोहन पिंकू दा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, नप मुख्य पार्षद राज कुमार गुड्डू, उप मुख्य पार्षद नीलम देवी, आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ तेजा सिंह व संरक्षक अरुण चौधरी ने फीता काट व फुटबॉल में किक मार कर किया. विधायक ने कहा कि अमरेन्द्र मोहन के नाम पर टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. अमरेन्द्र मोहन एक अच्छे फुटबॉल खिलाडी थे. उन्होंने कहा कि युवा खेल को कैरियर के रूप में अपना कर आगे बढ़ सकते है. बिहार सरकार खेल व खिलाड़ी को बढावा देने को कई कार्य कर रही है. नप मुख्य पार्षद ने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक व बौद्धिक क्षमता का विकास होता है. खेल का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. उप मुख्य पार्षद नीलम देवी ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों के प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है. खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर अच्छा किया जा सकता है.उद्घोषक सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने स्टेडियम के निर्माण व स्व अमरेन्द्र मोहन के कार्य को विस्तार से बताया.

एलेवन स्टार भागलपुर ने जीता मैच

उद्घाटन के बाद पहला मैच एससीसी शीतलपुर मुंगेर व एलेवन स्टार भागलपुर के बीच खेला गया. एलेवन स्टार भागलपुर ने 2-1 मैच जीत लिया. मुख्य निर्णायक धर्मेंद्र कुमार, मनोज मंडल, रेफरी उपेंद्र कुमार व अभय कुमार थे. मौके पर मनीष कुमार, राजेंद्र सिंह, रवि मंड़ल, शशि कुमार चौधरी, कुंदन फौजी, दिनेश साह, मुन्ना कुमार, संजीव कुमार मौजूद थे. आयोजन समिति ने बताया कि सोमवार को जमालपुर व बांका के बीच मैच होगा.

ड्रीम 11 को हरा कर हनी 11 टूर्नामेंट की विजेता बनी

कहलगांव एकचारी उवि के खेल मैदान पर चल रहे एकचारी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन थ्री का रविवार को फाइनल मुकाबला ड्रीम इलेवन कहलगांव और हनी इलेवन भागलपुर टीमों के बीच खेला गया. हनी इलेवन भागलपुर की टीम ने ड्रीम इलेवन कहलगांव को चार विकेट से पराजित कर फाइनल की विजेता बनी. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते ड्रीम इलेवन कहलगांव ने निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनायी. जवाब में बल्लेबाजी करते हनी इलेवन भागलपुर की टीम ने 12.2 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के विष्णु को दिया गया. मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब विकास पटेल को प्रदान किया गया. अंपायर रतन और अजय थे. उद्घोषक संजीत पाठक, अमित चौबे और कृष्णा सिंह, मुन्ना थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version