जुलाई में 36 प्रतिशत कम बरसा मॉनसून, अब अगस्त से उम्मीद
जुलाई में 36 प्रतिशत कम बरसा मॉनसून, अब अगस्त से उम्मीद
– एक से 31 जुलाई तक 311.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि 488.6 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए – जिले में अब तक 30 प्रतिशत खेतों में धान की रोपनी, अगस्त में 90 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में मॉनसून की शुरुआत काफी धीमी रही. एक से 31 जुलाई के दौरान 36 प्रतिशत कम बारिश हुई है. अब तक जुलाई में 307.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि 438.5 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए. बारिश कम होने से जिले में धान समेत खरीफ के अन्य फसलों की खेती प्रभावित हुई है. इसकी मुख्य वजह धान के खेतों में पानी की कमी है. पूंजी वाले किसान धान की रोपनी के लिए पंपसेट का प्रयोग कर रहे हैं. जबकि सीमांत व गरीब किसानों को झमाझम बारिश का इंतजार है. कृषि विभाग के अनुसार भागलपुर जिले में अब तक 30 प्रतिशत खेतों में धान की रोपनी हुई है. अगस्त में इसके 90 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है. अगर अगस्त में भी बारिश कम हुई तो जिले को सूखे की मार झेलनी पड़ सकती है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भागलपुर समेत पूर्व बिहार के अन्य जिलों में जुलाई की तरफ सूखे जैसी स्थिति नहीं रहेगी. अगस्त में जिले में झमाझम बारिश के साथ बाढ़ का प्रकोप भी झेलना पड़ सकता है. तेज धूप व ऊमस से लोग बेहाल : भागलपुर जिले में चार अगस्त तक माॅनसून कमजोर रहने का अनुमान है. स्थानीय सिस्टम के प्रभाव से कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. इस अवधि में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रहेंगे. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 81 प्रतिशत रही. पांच किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. जिले में कहीं-कहीं 0.2 मिलीमीटर की हल्की बारिश हुई. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिन किसानों के पास सिचाईं की उचित व्यवस्था है, वह धान की रोपाई शीघ्र समाप्त करने का प्रयास करें. सुगंधित धान कतरनी समेत विभिन्न किस्मों की बुआई भी कर सकते हैं. रोपे हुए धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण के कार्य को प्राथमिकता दें. संतुलित चारा के लिए मक्का, ज्वार, बाजरे को लोबिया के साथ मिलाकर बुआई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है