Bhagalpurnews तिलकपुर गंगा में डूबी नाव,किसान की मौत

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर गंगा में नाव पर सवार हो गंगा पार कर रहे तिलकपुर पंचायत वार्ड नौ के किसान मतींद्र नारायण सिंह (72) की मौत नाव डूबने से

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 12:12 AM

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर गंगा में नाव पर सवार हो गंगा पार कर रहे तिलकपुर पंचायत वार्ड नौ के किसान मतींद्र नारायण सिंह (72) की मौत नाव डूबने से गुरुवार को हो गयी. डूबे किसान को गंगा से बाहर निकाल कर रेफरल अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते सुलतानंगज पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले ली है. पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जायेगा.

गंगा पार भैंस लाने जा रहा था किसान

घटना को लेकर बताया गया कि किसान अकेले नाव पर सवार होकर भैंस लाने गंगा पार जा रहा था. एकाएक नाव गंगा में पलट गयी, जिससे किसान की मौत डूबने से हो गयी. किसान तैरना जानता था, बावजूद वह गंगा में डूब गया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों ने बताया कि गंगा पार बड़े भाई के आने के इंतजार में खड़े छोटा भाई अमरेन्द्र सिंह ने भाई को डूबते देखा, तो उसने शोर मचाया. आनन-फानन में डूबे किसान को गंगा से बाहर निकाल परिजन रेफरल अस्पताल ले गये. चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. गंगा में नाव पलटने के बाद आसपास के ग्रामीणों में दहशत है.

पिकअप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

खरीक थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान सफेद रंग के टाटा पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद की. नवगछिया से आ रहे वाहन को रुकने का इशारा किया. पिकअप चालक वाहन रोक कर भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. चालक गोड्डा जिला के देवडार थाना जामकुंदर का सोफिया अंसारी है. पिकअप की तलाशी लेने पर 577 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. खरीक थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

कुर्की जब्ती का वारंटी गिरफ्तार

भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार की रात वारंटी बलाहा निवासी पुष्पराज यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अन्य मामले में फरार चल रहे न्यायालय का वारंटी बलाहा के दिलीप शर्मा व बीरबन्ना के लालू महतो के घर पुलिस द्वारा गुरुवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पीएसआइ आकांक्षा सिन्हा ने मोटर चोरी के आरोपित बलाहा गांव के आयुष कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version