भद्र घाट, महावीर घाट व नौजर घाट होंगे विकसित, अप्रोच रोड का भी होगा निर्माण

पटना. गंगा नदी तट विकास परियोजना के अंतर्गत शहर के तीन घाट विकसित होंगे. घाटों के निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट देखने के साथ ही समीक्षा की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 12:48 AM

पटना. गंगा नदी तट विकास परियोजना के अंतर्गत शहर के तीन घाट विकसित होंगे. घाटों के निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट देखने के साथ ही समीक्षा की गयी है. बुडको के एमडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उप परियोजना निदेशक ने बताया कि भद्र घाट, महावीर घाट व नौजर घाट पर 565 मीटर में पाथ-वे तैयार किया जायेगा और सात मीटर चौड़ी और 75 मीटर का एप्रोच रोड तैयार किया जायेगा. इसके अलावा लैंड स्कैप और फूल-पतियों के पौधे भी लगाये जायेंगे. फिलहाल भद्र घाट में 232 पायल में से 138 का निर्माण पूरा कर लिया गया है. यहां पर 150 मीटर में रीटेनिंग वॉल तैयार कराना बाकी है. उन्होंने 30 अप्रैल तक पाइलिंग कार्य पूरा कराने और 31 मई तक रीटेनिंग वॉल तैयार कराने का निर्देश दिया है. वहीं, महावीर घाट पर बचे 102 पाइल को 30 अप्रैल और 150 मीटर के रीटेनिंग वॉल का निर्माण 31 जून तक पूरा कराने का निर्देश दिया. बैठक में उप परियोजना निदेशक ने प्रोमिनेड व पाइलिंग कार्य 31 मई तक पूरा कर तय मानक के अनुसार निर्माण कार्य सुनिश्चित करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version