कतार में श्रद्धालु हुआ बेहोश, आपातकालीन दरवाजे से निकाला गया संवाददाता, देवघर सोमवार को बाबा मंदिर में बड़ी तादाद में श्रद्धालु दर्शन-पूजन में पहुंचे थे. मंदिर में भीड़ रहने के कारण मंदिर प्रशासन का सुलभ जलार्पण कराने का दावा पूरी तरह से कागजों में ही सिमटा दिखा. आम कतार से लेकर खास कतार में अफरातफरी रही. भीड़ तथा उमस भरी गर्मी के कारण आम कतार में फुट ओवरब्रिज के अंदर दो श्रद्धालु बेहोश हो गये. भक्तों द्वारा काफी हो-हल्ला मचाने पर भी कोई सहायता के लिए नहीं पहुंचा तो वीआइपी गेट के पास ओवरब्रिज में बने आपातकालीन द्वार में लगे ताले को तोड़कर बेहोश हुए श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. बाद में दोनों को जलार्पण भी कराया गया. शीघ्रदर्शनम कूपन वाले कतार में काफी भीड़ रहने के कारण कूपन व्यवस्था को को करीब तीन घंटे के लिए बंद कर दिया गया. प्रशासनिक भवन के रास्ते ऊपर से लोगों को इंट्री कराने को लेकर कुछ भक्तों ने मंदिर कंट्रोल रूम में आकर दंडाधिकारी से नाराजगी जाहिर की और राज्य के मुख्य सचिव तक शिकायत करने की बात कही. कूपन घोटाला का अंदेशा स्थानीय लोग कूपन बंद कर प्रशासनिक भवन के रास्ते लोगों को प्रवेश कराने के बारे में इसे कूपन का घोटाला होने की बात कह रहे हैं. पुरोहितों की माने तो ऊपर से लोगों को कूपन देकर प्रवेश कराया जा रहा है, लेकिन कूपन किसी मशीन में नहीं जाती है. एक कूपन को पट बंद होने तक उपयोग किया जा रहा है और बंद होने के समय इसे मशीन में डाला जा रहा है. अगर वीआइपी को ऊपर से ही भेजना है तो मंदिर प्रशासन एक स्कैनर मशीन ऊपर क्यों नहीं लगवायी जा रही है. सोमवार को करीब 70 हजार भक्तों ने जलार्पण किया. वहीं 3949 लोगों ने कूपन लेकर पूजा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है