बहियार में आग लगने से पुआल जलकर राख
प्रतिनिधि शंभुगंज. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर बहियार में आग लगने से किसानों का पुआल जलकर राख हो गया. पहली घटना में तेलगामा गांव के किसान अमरेश सिंह
प्रतिनिधि शंभुगंज. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर बहियार में आग लगने से किसानों का पुआल जलकर राख हो गया. पहली घटना में तेलगामा गांव के किसान अमरेश सिंह के बहियार में रखे पुवाल पुंज अज्ञात तरीके से आग लगने से जलकर राख हो गया. जबकि दूसरी घटना गुलनी बहियार में हुई. जहां बगीचे में अज्ञात तरीके से आग लगने से किसान भूषण सिंह के हरे-भरे आम के दर्जनों वृक्ष झुलस गये. आग लगने की सूचना पर किसान घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पछुआ हवा के झोंकों के सामने किसी की एक न चली. दोनों जगहों में आग लगने से करीब हजारों रूपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है. ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त किया है कि कोई असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाया गया है. इधर घटना की जानकारी दोनों अग्नि पीड़ितों के द्वारा अंचल प्रशासन को देने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है