Bhojpur News : सड़क दुर्घटना में बहनोई की मौत, साला जख्मी

बिहिया. आरा-बक्सर हाइवे पर बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव के समीप बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी, वहीं

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 10:32 PM
an image

बिहिया. आरा-बक्सर हाइवे पर बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव के समीप बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी, वहीं बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका इलाज आरा स्थित सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतक व जख्मी आपस में बहनोई-साला बताये जा रहे हैं. मृतक युवक का नाम राहुल यादव है, जो बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी स्व. अनंत यादव का पुत्र था. वहीं घटना में बाइक सवार उसका साला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के धमार गांव निवासी कृष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जानकारी के अनुसार राहुल बुधवार की देर शाम अपनी बाइक से अपने ससुराल धमार गांव अपने साला के साथ जा रहा था. बाइक राहुल चला रहा था जबकि उसका साला पीछे बैठा हुआ था.

स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर

दोघरा गांव के समीप लिंक रोड से निकल कर हाइवे पर जाने के क्रम में आरा की तरफ से तेज गति से आ रही अनियंत्रित स्काॅर्पियो वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों ही गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने दोनों जख्मी युवकों को सदर अस्पताल भेजा, जहां बहनोई राहुल की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि उसके साले का इलाज कराया जा रहा है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद चालक स्कॉर्पियो समेत फरार होने में सफल रहा.

सात माह पूर्व हुई थी शादी

जमुआ निवासी राहुल यादव वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. ग्रामीण विमलेश कुमार ने बताया कि राहुल की शादी इसी वर्ष अप्रैल माह में धमार गांव निवासी ज्योति कुमारी के साथ हुई थी. राहुल की पत्नी गर्भवती है तथा फिलहाल अपने मायके में थी. बुधवार की शाम राहुल अपने साले के साथ बाइक से अपनी ससुराल जा रहा था, उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. राहुल यादव तीन भाई व तीन बहनों में सबसे बड़ा था. बताया जाता है कि बुधवार की शाम राहुल अपनी पत्नी के लिए अचार व आंवले का मुरब्बा लेकर ससुराल जा रहा, तभी उसकी अपाची बाइक की स्कॉर्पियो से टक्कर हो गयी और उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं घटना के बाद मृतक की मां तारामुनी देवी, पत्नी ज्योति समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है तथा गांव का माहौल गमगीन हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version