भोला टॉकीज आरओबी निर्माण : फाइनेंशियल बीड के बाद एजेंसी का होगा चयन
समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के समपार फाटक संख्या 53 ए पर आरओबी निर्माण का काम फाइनेंशियल बीड में अटका हुआ है. तीन एजेंसी ने पुल निर्माण के लिए निविदा
समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के समपार फाटक संख्या 53 ए पर आरओबी निर्माण का काम फाइनेंशियल बीड में अटका हुआ है. तीन एजेंसी ने पुल निर्माण के लिए निविदा डाली है. हालांकि, अभी वह फाइनल नहीं हुआ है. दिसंबर अंत तक फाइनेंशियल बीड की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. इस बाबत बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के दरभंगा के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर रूपनारायण शर्मा ने बताया कि पुल निर्माण को लेकर एजेंसी का चयन फाइनेंशियल बीड की बाद होगा. दिसंबर तक कोशिश है कि यह प्रक्रिया पूरी हो जाये. यह आरओबी 22 मीटर चौड़ा होगा. इस रेलवे पुल के बन जाने के बाद समस्तीपुर शहर पर वाहनों का दबाव कम होगा. फिलहाल जहां रेलवे ट्रैक पार करने के लिए ओवर ब्रिज का सहारा रहता है. ऐसे में दो पुल मिल जाने के कारण पूसा की तरफ से वाहनों की आवाजाही पर होना वाला दबाव भी घटेगा.
तीन दिशा में बनेगा आरओबी
भोला टॉकीज के पास समपार फाटक पर रेल पुल तीन दिशा से जुड़ेगा. एक तरफ पूसा, दूसरी तरफ ताजपुर और तीसरी जंक्शन की ओर आने वाले रास्ते से यह समपार फाटक जुड़ेगा. 2 साल में इसके निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि फिलहाल पुल निर्माण में कई चुनौतियां है. जिसमें प्रमुख रूप से भू अर्जन है.
काम के साथ होगा भुगतान
फिलहाल रेलवे की ओर से पुल निर्माण की राशि जैसे-जैसे काम किया जायेगा वैसे-वैसे भुगतान किया जाएगा के आधार पर है. पिंक बुक में पुल निर्माण के लिए राशि का प्रावधान है. इस बाबत मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि एजेंसी जैसे-जैसे काम करेगी उस आधार पर रेलवे पुल निर्माण की राशि का भुगतान करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है