भ्रष्ट व शिथिल राजस्व कर्मचारी व अमीन पर होगी कार्रवाई

सूबे के 13 जिलों में पांच वर्षों में तैनात कर्मचारियों की मांगी गयी थी सूची फोटो:31- मंत्री दिलीप जायसवाल, राजस्व व भूमि सुधार विभाग पटना. प्रतिनिधि, अररिया

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 7:43 PM

सूबे के 13 जिलों में पांच वर्षों में तैनात कर्मचारियों की मांगी गयी थी सूची फोटो:31- मंत्री दिलीप जायसवाल, राजस्व व भूमि सुधार विभाग पटना. प्रतिनिधि, अररिया राजस्व व भूमि सुधार विभाग पटना द्वारा भ्रष्ट, अकर्मण्य राजस्व कर्मचारी व अमीन पर जल्द ही गाज गिरने की उम्मीद जतायी जा रही है. संबंधित विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने पत्र कर जानकारी प्रेषित की है. पत्र द्वारा बताया जा रहा है कि सूबे के 13 जिलों में शामिल सहरसा, बांका, शिवहर, गया, अरवल, बक्सर, किशनगंज, सीतामढ़ी, जमुई, नवादा, अररिया, सिवाना सहित मुजफ्फरपुर में पिछले 05 वर्षों में तैनात राजस्व कर्मचारी व अमीन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के संबंध में लिस्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था. जो संबंधित जिले से अब तक अप्राप्त है. इस पर विभाग ने खेद व्यक्त करते हुए पुनः उक्त आशय का प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए पत्र जारी किया है. साथ ही एक ही स्थान पर 05 वर्ष से या इससे ज्यादा समय से पदस्थापित राजस्व कर्मचारी को अनिवार्य रूप से दूसरे अंचल में स्थानांतरित करने व शहरी क्षेत्र में 02 वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित राजस्व कर्मचारी को ग्रामीण अंचलों में स्थानांतरित करने का निर्देश जारी किया गया था. इस संबंध में जिलों से अनुपालन प्रतिवेदन अप्राप्त होने पर विभागीय मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रासंगिक पत्रों के रूप में पुनः अनुरोध किया गया है कि उक्त संबंध में कार्रवाई करते हुए 02 दिनों के अंदर अनुपालन प्रतिवेदन सुनिश्चित कराया जाये. इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने बयान जारी कर कहा है कि सुशासन की सरकार में अक्षम, अक्रमण्य व कर्तव्यहीन कर्मचारी व संबंधित अधिकारी पर कड़ी नजर रखी जा रही है. —————- सड़क दुर्घटना में युवक जख्मी फोटो:32-कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहटमीना वार्ड संख्या 05 निवासी राजकुमार झा के 23 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार सोमवार की सुबह बाइक से पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर के लिए रवाना हुआ. लेकिन कटिहार के आगे मनसाही के निकट अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, जिससे युवक को गंभीर चोटें आई. वहीं सड़क दुर्घटना के समय अगल बगल से गुजर रहे राहगीरों ने निकटतम पुलिस थाना को जानकारी दी. दुर्घटना में शामिल युवक के पॉकेट से मोबाइल व आधार कार्ड के जरिये परिजनों को सूचना दी गयी. इधर जानकारी देते सड़क दुर्घटना के शिकार युवक के परिजनों में शामिल नागेंद्र झा ने बताया कि युवक प्रवीण पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में बजाज फाइनेंस में कार्य करता है. जहां से वह रविवार की संध्या भाई दूज पर्व में शामिल होने अपना गांव रहटमीना आया था. सोमवार को इस्लामपुर जा रहा था कि मनसाही के निकट सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. श्री झा ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजन कटिहार के लिए रवाना हुए. इधर घटना की जानकारी मिलते ही युवक के पिता राजकुमार झा, मां हीरा देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version