Bhubaneswar News: कटक के बाराबती स्टेडियम में नौ फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच 9 फरवरी को खेले जाने वाले दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के लिए टिकटों की ऑफलाइन बिक्री बुधवार सुबह नौ बजे शुरू हुई. स्टेडियम के बाहर टिकट की बिक्री के दौरान क्रिकेट प्रेमियों में धक्का-मुक्की शुरू हो गयी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. निकासी द्वार पर अव्यवस्था के कारण भगदड़ मच गयी, जिससे पुलिस को भीड़ को नियंत्रण करने में कठिनाई हुई और आपातकालीन निकासी के लिए बांस के बैरिकेड्स को हटाना पड़ा.
पुलिस ने बैरिकेड को काटकर आपातकालीन निकास खोलने का प्रयास किया
कुछ जगहों पर बैरिकेड में कोई निकासी नहीं थी, जहां से टिकट काउंटर तक पहुंचने से पहले बीच रास्ते में थक जाने पर कोई बाहर निकल सके. पुलिस ने बैरिकेड को काटकर आपातकालीन निकास खोलने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस के लिए भीड़ को नियंत्रित करना आसान हो गया. बताया जा रहा है कि टिकट काउंटरों पर (ऑफलाइन) 11 हजार टिकटें खरीदने के लिए करीब 50 हजार लोग टिकट काउंटरों पर कतार में खड़े थे. गर्मी और उससे जुड़ी समस्याओं को देखते हुए राहत के लिए मौके पर पानी का छिड़काव किया गया.
डीसीपी ने पुलिस बल के साथ मिलकर संभाली स्थिति
सूचना मिलने पर डीसीपी जगमोहन मीणा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस स्थिति को संभालने के लिए स्टेडियम पहुंची. स्थिति पर नियंत्रण के लिए डीसीपी ने कई प्लाटून बल को तैनात किया. अधिकारियों ने लोगों से टिकट खरीदने के दौरान शांति और धैर्य रखने की अपील की है. डीसीपी मीणा ने कहा कि टिकटों की बिक्री तेज कर दी गयी, ताकि लोग जल्दी से बाहर निकल सकें. लोग आधी रात से कतार में खड़े हैं. इन लोगों के लिए पानी की व्यवस्था की गयी है.
वनडै मैच में सुरक्षा के लिए 50 प्लाटून पुलिस बल की होगी तैनाती
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे मैच की सुरक्षा को लेकर ट्विन सिटी कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पुलिस आयुक्त एस देवदत्त सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत कुल 50 प्लाटून पुलिस की तैनाती की जायेगी. सिंह ने पुलिस सेवा भवन में आयोजित बैठक में मैच की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की, जो कि कटक के बारबाटी स्टेडियम में आयोजित होगा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जायेगी. इसके अलावा, खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों की आवाजाही के लिए मार्ग निर्धारण भी कर लिया गया है. इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, ओडिशा क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, एएआइ के अधिकारी, सीआइएसएफ के अधिकारी और अन्य संबंधित पक्ष उपस्थित थे. बताया गया कि दोनों टीमों के खिलाड़ी सात फरवरी को भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां वे मेफेयर होटल में ठहरेंगे. अभ्यास सत्र के लिए दोनों टीमें आठ फरवरी को बारबाटी स्टेडियम, कटक जायेंगी. दूसरा वनडे मैच नौ फरवरी को खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है