12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को लेकर मारपीट में चार लोग घायल

फारबिसगंज. थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा वार्ड संख्या 06 में रास्ते की जमीन को लेकर पूर्व से चल रहे विवाद के कारण शनिवार की देर रात दो पक्षों में मारपीट

फारबिसगंज. थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा वार्ड संख्या 06 में रास्ते की जमीन को लेकर पूर्व से चल रहे विवाद के कारण शनिवार की देर रात दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल सलिया खातून पति स्व असीर, मो बेलाल पिता समसुद्दीन, मंगली खातून पति मो सत्तार व मो शाहिद पिता मो असीर को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक सहित अन्य चिकित्सकों ने घायल सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी सदल-बल के साथ अस्पताल पहुंच कर घायलों घटना की जानकारी ली. घायलों ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि पड़ोस के ही मो जासिम से उनलोगों का विवाद रास्ता के जमीन को लेकर चल रहा है. जासिम ने रास्ता के जमीन पर शौचालय बना कर रास्ता को अवरुद्ध कर दिया है. शनिवार को जब रास्ता खाली करने के लिए कहा तो विपक्षियों ने एक जुट होकर उनलोगों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

स्कूलों से अनुपस्थित दो दर्जन शिक्षकों का कटा वेतन

सिकटी.

सरकारी विद्यालयों का लगातार निरीक्षण जारी रहने से भगोड़े शिक्षक खासे परेशान दिख रहे हैं. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है मई माह में प्रखंडाधीन प्रारंभिक विद्यालयों के दो दर्जन से अधिक शिक्षक बिना सूचना विद्यालय से गायब मिलें. विभागीय कार्रवाई की जद में आए शिक्षकों के नो वर्क नो पे के आधार पर वेतन कटौती की कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई ऐसे शिक्षकों के लिए धब्बा साबित हो सकता है. इनमें कुछ शिक्षक ऐसे हैं, जो मई माह में हीं दो बार से ज्यादा बिना सूचना विद्यालय से गायब पाए गए हैं. प्रखंडाधीन कार्यरत 26 शिक्षकों का वेतन स्कूलों से अनुपस्थित रहने के कारण कटा है. जो सिर्फ मई माह का है. जिले के सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष के तहत दो घंटे का विशेष कक्षा का संचालन किया जा रहा है. स्कूलों में पठन-पाठन नियमित व सुचारू रूप से हो, इसके लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों सहित कर्मियों के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. इस माह के 24 तारीख तक प्रखंड के विभिन्न पंचायत स्थित विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के स्कूलों से 26 शिक्षक व शिक्षिकाएं अनुपस्थित पाये गये. इस संबंध में कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये संबंधित शिक्षकों का उक्त तिथि के वेतन में कटौती की है. संबंधित बीइओ व लिपिक, वेतन भुगतान कोषांग को आदेश पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें