Loading election data...

भवानीपुर प्रखंड में मतदान में अव्वल रहीं महिला वोटर

प्रतिनिधि ,भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड में लोकसभा चुनाव के मतदान में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अव्वल रही. प्रखंड के कुल 105939 मतदाताओं में 58428 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 6:01 PM

प्रतिनिधि ,भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड में लोकसभा चुनाव के मतदान में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अव्वल रही. प्रखंड के कुल 105939 मतदाताओं में 58428 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. मतदान में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उनकी मतदान की संख्या पुरुषों से अधिक रही. पुरुष मतदाता 29020 एवं महिला मतदाता 29408 रहे. पुरुष मतदाता प्रतिशत 53.28 है, जबकि महिलाओं का 57.13 है. इससे स्पष्ट है कि महिलाओं में मतदान करने की प्रति काफी उत्साह रहा. पहली बार मतदान करनेवाले किशोर एवं किशोरी में काफी उत्साह नजर आ रहा था. सुपौली पंचायत के मुखिया अनोखा देवी, प्रतिनिधि सुमन कुमार ठाकुर, सोनदीप मिलिक पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह, सरपंच वरुण कुमार सिंह ने भी मतदान किया. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्यां में दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुरुष महिला पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. इसके कारण प्रखंड क्षेत्र के किसी बूथ पर किसी प्रकार से मतदाताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. इसके साथ पांच मतदान केंदो को मिलाकर एक उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया था .प्रखंड के नगर पंचायत भवानीपुर के बलदेव मध्य विद्यालय मतदान संख्या 122 एवं 123 एवं मध्य विद्यालय केमई मतदान संख्या 148/149 पर मतदाता सूची में कॉलम में मृत दर्शाये जाने के कारण कुछ मतदाता मतदान से वंचित रह गये. इस वजह से दो दर्जन से ज्यादा मतदाता को बगैर वोट डाले बैरंग वापस लौट गये. प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में 55.53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता विनय कुमार ,निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने काफी तत्परता दिखायी. फोटो – 27 पूर्णिया 8- पहली बार मतदान करने आयी युवती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version