भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन का कराया जायेगा निर्माण: जिप अध्यक्ष

खगड़िया. भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन का निर्माण कराया जायेगा. स्वास्थ्य उक्त बातें शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष सभागार में बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 9:59 PM

खगड़िया. भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन का निर्माण कराया जायेगा. स्वास्थ्य उक्त बातें शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष सभागार में बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कही. बैठक में भाग ले रहे प्रभारी सिविल सर्जन आरएन चौधरी से जिप अध्यक्ष ने सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल, पीएचसी, एपीएचसी तथा उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही जिप अध्यक्ष ने सदर अस्पताल व रेफरल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा पर चिंता व्यक्त किया. प्रभारी सिविल सर्जन ने चिकित्सा विभाग की समुचित जानकारी नहीं होने की बात स्वीकार की. उन्होंने बताया कि वह कुछ दिन पहले सिविल सर्जन का प्रभार लिया है. जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त किया जाएगा. जिला परिषद अध्यक्ष ने जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्र को सुचारू रूप से संचालन हो. इसके लिए डीपीओ आइसीडीएस के साथ बैठक की. जिप अध्यक्ष ने डीपीओ को आश्वासन दिया कि भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन का निर्माण कराया जायेगा. केंद्र पर शौचालय, शुद्ध पेयजल आपूर्ति की कमी पर चिंता व्यक्त किया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि उसे जिला परिषद की राशि से बनवाया जायेगा. उन्होंने डीपीओ को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पोष्टिक आहार और पोशाक का वितरण सरकारी मापदंड के अनुरूप सुनिश्चित करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version