बिहार की सभी सीटें जीतेगा एनडीए, विपक्ष होगा चारों खाने चित्त: राजीव रंजन
संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि बिहार की सभी सीटें एनडीए जीतेगा. विपक्ष यहां चारों खाने चित्त
संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि बिहार की सभी सीटें एनडीए जीतेगा. विपक्ष यहां चारों खाने चित्त होगा. इस संवाददाता सम्मेलन का आयोजन बक्सर में किया गया था. इसमें एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष भोला सिंह आदि उपस्थित रहे. इससे पहले जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने बबलू राम, विजय श्रीवास्तव, जहूर खान हवलदार यादव, उमेश पटेल आदि दो दर्जन से अधिक युवाओं को पार्टी की सदयस्ता भी प्रदान करवायी. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि दो चरणों के चुनाव के बाद एनडीए को लेकर हर सीट से सकारात्मक रुझान सामने आ रहे हैं. वहीं, विपक्षी दलों की मौकापरस्ती और परिवारवाद को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि एनडीए की नीतीश सरकार ही है जिसने आधी आबादी को भी पूरा हक दिया है. आज नीतीश सरकार के कारण ही बिहार की महिलाओं को उनकी आधी आबादी के अनुरूप पंचायत और नगर निकायों के चुनावों में 50 फीसदी आरक्षण का लाभ मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है