मुजफ्फरपुर. गुवाहाटी में सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग (सीसीआरटी) में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के एक अद्वितीय उत्सव में बिहार की टीम ने अपनी प्रस्तुति दी. आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हो रहे इस कार्यक्रम में बिहार की टीम भाग ले रही है. यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर केंद्रित है. इसमें मुजफ्फरपुर जिला से इकलौती प्रतिभागी दीप शिखा पांडे के साथ ही बिहार के विभिन्न जिलों से सोनू राय, बिपेंद्र मिश्रा, अजीत सिंह, अंकित, पप्पू साह, चंदन, संध्या रानी शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान बिहार की टीम ने अपने राज्य की जीवंत व विविध सांस्कृतिक परंपराओं का प्रदर्शन किया. भारतीय संस्कृति में उनके योगदान को उजागर करते हुए टीम ने प्रतिष्ठित छठ पूजा की झांकी प्रस्तुत की. इसके अतिरिक्त बिहार टीम की प्रस्तुति में तीन प्रमुख सांस्कृतिक हस्तियों ””””भोजपुरी का शेक्सपियर”””” भिखारी ठाकुर, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर व भोजपुरी लोक संगीत के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ने वाले महेंद्र मिश्र को श्रद्धांजलि दी गयी. गुवाहाटी में आयोजित यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम सांस्कृतिक आदान-प्रदान व सीखने के लिए आयोजित किया गया. इससे शिक्षकों व छात्रों के बीच भारत की विविध सांस्कृतिक बुनावट की गहरी समझ को बढ़ावा मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है