बी डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता में सोनेट ए की टीम 107 रन से विजयी
खूंटी. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बी डिवीजन क्रिकेट लीग का फाइनल मैच रविवार को सोनेट ए और गुरुकुल के बीच खेला गया. जिसमें सोनेट ए की
खूंटी. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बी डिवीजन क्रिकेट लीग का फाइनल मैच रविवार को सोनेट ए और गुरुकुल के बीच खेला गया. जिसमें सोनेट ए की टीम 107 रन से विजयी हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनेट ए की टीम 40 ओवर में 191 रन बनायी. जिसमें सर्वाधिक प्रीतम कुमार ने 35 रन, चंदन कुमार ने 33, कृष कुमार ने 26, कुमार मिहिर और आबिद नौशाद ने 22-22 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में गुरुकुल की ओर से अनिकेत कुमार, ओम सिंह, रविशन कुमार, चिराग राज ने दो-दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरुकुल की टीम 84 रन पर ही ऑलआउट हो गयी. जिसमें सर्वाधिक रोहित गिरी ने 23 रन, अभिनव कुमार ने 15, ऋतुराज ने 12 और रवि सन ने 11 रन की पारी खेली. गेंदबाजी में सोनेट ए की ओर से कुमार मिहिर ने शानदार चार, परमेश्वर महतो और चंदन कुमार ने दो-दो विकेट लिये. कृष कुमार और आबिद नौशाद ने एक-एक विकेट झटके. मैच का प्लेयर ऑफ द मैच कुमार मिहिर को दिया गया. मुख्य अतिथि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के डिस्ट्रिक्ट रिप्रेजेंटेटिव अवधेश कश्यप और खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मैके पर खूंटी जिला के मैच संयोजक विकास मिश्रा, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य सुधांशु चौधरी, सोनू महतो, मैच ऑफिसियल्स आकाश धन, संजय टूटी, बसंत जैन, राजू बड़ाइक, रूपेश कश्यप आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है