बीआइटी मेसरा में डॉक्टोरल कॉलोकियम-24 में तीन हुए पुरस्कृत
रांची. बीआइटी मेसरा के प्रबंधन विभाग की ओर से मंगलवार को डॉक्टोरल कॉलोकियम-24 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एचसीएल के संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में
रांची. बीआइटी मेसरा के प्रबंधन विभाग की ओर से मंगलवार को डॉक्टोरल कॉलोकियम-24 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एचसीएल के संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने विद्यार्थियों को वर्तमान समय में डाटा के महत्व की जानकारी दी. बताया कि डाटा और इनका विश्लेषण तकनीक और सामाजिक विकास में सहायक सिद्ध हो रहे हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को इस दिशा में बेहतर कौशल सृजित करने की प्रेरणा दी. प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉ उत्पल बाउल ने शोध और नवाचार के महत्व पर जोर दिया. संगोष्ठी के दूसरे सत्र में शोधार्थियों ने शोधपत्र साझा किये. समापन पर सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र के लिए आइआइटी खड़गपुर की शोधार्थी मनीष कुमार शर्मा को प्रथम, संत जेवियर्स कॉलेज कोलकाता की सुनीता साह को द्वितीय और बीआइटी लालपुर की पूजा यादव को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मौके पर वीसी डॉ इंद्रनील मन्ना, डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट डॉ सी जगन्नाथन, डॉ अनुपम घोष, डॉ रोहिनी झा, डीन डॉ भास्कर कर्ण और डीन डॉ संदीप सिंह सोलंकी समेत अन्य मौजूद थे.