बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 से
प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीएड प्रथम वर्ष परीक्षा-2024, सत्र 2023-25 के परीक्षा की तिथि, परीक्षा कार्यक्रम व परीक्षा केंद्र की संशोधित सूची जारी कर
प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीएड प्रथम वर्ष परीक्षा-2024, सत्र 2023-25 के परीक्षा की तिथि, परीक्षा कार्यक्रम व परीक्षा केंद्र की संशोधित सूची जारी कर दी है. इस बाबत बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो शशिभूषण ने बताया कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अब बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 मई से शुरू होगी, जो 27 मई को संपन्न होगी. उन्होंने बताया कि बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसके लिए मधेपुरा व सहरसा में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय मधेपुरा अर्थात कॉमर्स कॉलेज मधेपुरा में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा, एमपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन चांदनी चौक, सुभाष चंद्र बोस कॉलेज ऑफ एजुकेशन खुर्दा, मधेपुरा बीएड कॉलेज मधेपुरा, मोहन शकुंतला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधेपुरा, यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा में राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सुपौल, एमएलटी कॉलेज सहरसा, ईस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सहरसा, आरएम कॉलेज सहरसा व आरजेएम कॉलेज सहरसा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा 10 बजे से 01 बजे तक होगी. उन्होंने बताया कि बीएनएमयू अंतर्गत 12 कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई होती है. बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में लगभग 1300 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर सभी तरह की तैयारियों में परीक्षा विभाग जुट गया है. परीक्षा से एक सप्ताह पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है