बीएसएल. सेक्टर 06 ए में सुरक्षा को ले बनाये सात सिक्योरिटी पोस्ट व पांच बैरियर

वरीय संवाददाता, बोकारो. सच ही कहा गया है -जहां चाह है, वहां राह है. वैसे तो ये कहावत माउंटेन मैन दशरथ मांझी पर चरितार्थ होती है, लेकिन, सुरक्षा को चाक-चौबंद

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 1:11 AM

वरीय संवाददाता, बोकारो.

सच ही कहा गया है -जहां चाह है, वहां राह है. वैसे तो ये कहावत माउंटेन मैन दशरथ मांझी पर चरितार्थ होती है, लेकिन, सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए बेहतर सामाजिकता की मिसाल पेश कर सेक्टर 06 ए सी टाईप क्वार्टर में रहने वाले बोकारो स्टील प्लांट के वर्तमान व पूर्व कर्मियों ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. सेक्टरवासियों ने सेक्टर 06 ए में सुरक्षा को लेकर सात सिक्योरिटी पोस्ट व पांच बैरियर आपस में चंदा कर बनवाया है. चोरी-छिनतई सहित अन्य ऐसी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश के लिए सेक्टरवासियों ने यह अनुकरणीय पहल की है. यहां उल्लेखनीय है कि सेक्टर 06 ए में कुल लगभग 350 क्वार्टर है. एक ब्लॉक में 06 क्वार्टर है. इस सेक्टर में बीएसएल में कार्यरत अधिकारियों के साथ-साथ पूर्व अधिकारी भी रहते हैं.

कोर ग्रुप का उद्देश्य सुरक्षा के साथ बेहतर समाज का निर्माण करना : रणविजय –

सेक्टर 06 ए में निर्मित कुल 07 सिक्योरिटी पोस्ट व 05 बैरियर का उद्घाटन रविवार को बीएसएल के सीजीएम-टीए कुंदन कुमार, समाजसेवी डॉ केवी उन्निथन व चिन्मय विद्यालय बोकारो के प्राचार्य सूरज शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. सभी अतिथियों ने सेक्टरवासियों की पहल की सराहना की और इसके लिए बधाई दी. मुख्य प्रबंधनकर्ता रणविजय कुमार (सहायक महाप्रबंधक) ने बताया : सेक्टर 06 ए कोर ग्रुप के कुल पांच नियमित बैठकों और एक आम सभा का आयोजन कर आम सहमति के बाद फरवरी माह से सुरक्षा तंत्र की शुरुआत की गयी थी. छह माह से कुल 10 नाइट गार्ड सुरक्षा में तैनात किये गये हैं. कोर ग्रुप के सभी सदस्यों का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण सेक्टर 06 ए सी टाइप क्वार्टर क्षेत्र में सुरक्षा के साथ-साथ बेहतर समाज का निर्माण करना है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जरूरतों व सामाजिक प्रतिष्ठा का विशेष ध्यान रखा जायेगा. सिक्योरिटी पोस्ट व बैरियर निर्माण पहली कड़ी है.

सुसज्जित होगा चिल्ड्रेन पार्क, बाउंड्री वॉल होगी दुरूस्त, बनेगा बैडमिंटन व वॉलीबाल कोर्ट :

रणविजय कुमार ने बताया : सेक्टर 06 ए सी टाइप क्वार्टर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं जैसे, बिजली, पानी और अस्पताल की उपलब्धता यहां पहले से ही अच्छी रही है. अब उस कड़ी में बेहतर सुरक्षा भी जुड़ गया है. आने वाले समय में सेक्टर 06 ए सी टाइप क्वार्टर क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए कुछ और महत्वपूर्ण सुविधाएं, जैसे चिल्ड्रेन पार्क को सुसज्जित करना, बाउंड्री वॉल को ठीक करवाना, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबाल कोर्ट, मंदिर और बड़े ग्राउंड में हाई मास्ट लैंप लगवाना, बड़े ग्राउंड को व्यायाम के हिसाब से विकसित करना आदि पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. कोर ग्रुप सदस्यों में जीत कुमार गुप्ता, लोकेश कुमार, साकेत कुमार, राकेश रोशन, मतीन अंसारी, दिलीप कुमार, सचिन जैन, करमचंद, गुलाम जिलानी, विजय कुमार, सन्नी प्रभात, आरपी महतो, रवि रंजन, सुधांशु, कुमार सौरव, धीरज कुमार, प्रिंस राज, प्रभात कुमार, महेश वर्णवाल, रामाशीष, रणविजय कुमार व प्रशांत कुमार शमिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version