बीएसएफ के जवानों ने एक बांग्लादेशी तस्कर को किया गिरफ्तार, 28 बोतल फेंसीड्रिल बरामद
प्रतिनिधि़, किशनगंज भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 152 बटालियन की बीओपी बाराबिला के जवानों ने प्रतिबंधित सामान के साथ एक
प्रतिनिधि़, किशनगंज भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 152 बटालियन की बीओपी बाराबिला के जवानों ने प्रतिबंधित सामान के साथ एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. बीएसएफ के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के आईजी सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में बीएसएफ मुस्तैदी से तैनात है. इसी कड़ी में सीमा के पास भैरोस्थान के सामान्य क्षेत्र में बीएसएफ विशेष रूप से निगरानी बरत रही थी. बीएसएफ की टीम ने देखा कि दो व्यक्ति बाइक पर संदिग्ध रूप से घूम रहे थे. बीएसएफ ने उन्हें रुकने को कहा लेकिन दोनों भैरोस्थान गांव की ओर भागने लगे जिसमें बीएसएफ की टीम ने एक व्यक्ति को 28 बोतल फेंसिड्रिल व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद हारून (28 वर्ष) पिता लियाकत अली, बलियाडांगी (खैरबारी), ठाकुरगांव बांग्लादेश का रहने वाला है. पकड़े व्यक्ति ने पूछताछ में टीम को बताया कि वह फेंसिड्रिल कफ सिरफ को बांग्लादेश में किसी पास देने वाला था. पकड़े गए व्यक्ति को बंगाल की ग्वालपोखर थाना की पुलिस को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है