बीमा पर बरसे नीतीश, बोले- बहुत इज्जत दिये, मंत्री नहीं बनाये तो चली गयी, अच्छा हुआ

प्रतिनिधि, भवानीपुर/रूपौली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को भवानीपुर के बलदेव उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में पूर्णिया सीट से जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा में राजद

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 6:02 PM

प्रतिनिधि, भवानीपुर/रूपौली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को भवानीपुर के बलदेव उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में पूर्णिया सीट से जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा में राजद प्रत्याशी बीमा भारती पर जमकर बरसे. बीमा का नाम लिये बगैर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रोज आती थी. कहती थी हमको मंत्री बनाइए. हम कहे नहीं बना पायंगे. मना कर दिए तो सबकुछ भूलकर इधर से उधर चली गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चली गयी तो अच्छा हुआ. इतना इज्जत दिये. पहले भी बनाये. पहले हम बोल नहीं पाते थे. जिनको कोई काम नहीं है. अपने हित में ही सोचे. सोचते रहें हमको क्या मतलब है. सभा की अध्यक्षता भाजपा नेता ज्ञानेन्दू सिंह शेखर ने की. जबकि मंच संचालन वरिष्ठ जदयू नेता अशोक कुमार बादल कर रहे थे. इस मौके पर राज्यसभा सांसद संजय झा, मंत्री लेशी सिंह, जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, जदयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर, श्रीप्रसाद महतो, पूर्व जिप अध्यक्ष क्रांति देवी, कलाधर मंडल ,परमानंद मंडल, पूर्व विधायक शंकर सिंह, शम्भू मंडल ,रूपेश कुमार मंडल सहित दर्जनों नेता मौजूद थे .

राजनीति में मेरा कोई निजी स्वार्थ नहीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजनीति में मेरा कोई निजी स्वार्थ नहीं है. बिहार का विकास मेरा एकमात्र काम है. इसके लिए मैं 2005 से ही काम कर रहा हूं. 2005 में मेरी सरकार बनने के बाद सूबे में सुशासन की सरकार बनाकर अपराधियों एवं घोटालेबाजों से बिहार को निजात दिलायी.

1995 से हम भाजपा एक-साथ

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वे लोग 1995 से ही भाजपा के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस समय केंद्र में वाजपेयी जी की सरकार थी तब भी हमलोग उनके साथ थे और अब भी एनडीए के साथ हैं. सीएम ने कहा कि एनडीए के कार्यकाल में कितना काम हुआ है आप भी देख सकते हैं.

लड़कियों की शिक्षा पर दिया जोर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लड़कियों की शिक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि उनके शासनकाल में लड़कियों की शिक्षा पर काफी जोर दिया गया जिसका परिणाम रहा कि बिहार की लड़कियां शिक्षा में क्षेत्र में काफी आगे बढ़ी है.

मुसलमानों के हित में काफी काम हुआ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार में मुसलमानों के लिए भी काफी काम किया गया है. पहले की सरकार हिन्दू मुस्लिमों को आपस मे लड़ाते रहती थी लेकिन उनकी एनडीए सरकार में मुसलमानों के लिए बहुतों काम किये गये. तलाकशुदा महिलाओं के स्वाबलंबन के लिए काम किया गया. हर गांव में कब्रिस्तान बनाया गया. मदरसा एवं अन्य चीजों को आगे बढ़ाया गया.

कुल लोग बरगला रहे, झांसे में ना आयें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज सड़क, स्वास्थ्य, बिजली सहित हर क्षेत्र में काम हुआ है लेकिन कुछ लोग लोगों को बरगलाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि किसी के झांसे में नहीं आना है .

पति हटे तो पत्नी को बना दिया सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू राबड़ी पर भी जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि पति पत्नी ने बिहार में राज किया. पति हटे तो पत्नी को सीएम बनाकर राज किया. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी ? लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डरते थे. इसके बाद देखिए कितना काम हुआ. आपलोग अपने बच्चों से बतलाइये कि पहले क्या स्थिति थी और अब क्या है. सीएम ने कहा कि उनलोगों को खुला छोड़ा तो इधर से उधर गड़बड़ी कर रहे थे. बर्दाश्त से बाहर हुआ तो हमलोगों को अलग होना पड़ा .

पूर्णिया एयरपोर्ट पर बोले सीएम

सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा के दौरान कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का काम पूरा हो इसके लिए मैं शुरुआत से ही लगा हुआ हूं. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का काम किया जा रहा है, जल्द ही एयरपोर्ट का काम पूरा होगा और लोग हवाई जहाज पर चढ़ेंगे. इसके लिए पूर्णिया के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फोटो. 23 पूर्णिया 15, 16- भवानीपुर के चुनावी सभा में सीएम नीतीश कुमार, राज्यसभा सांसद संजय झा एवं अन्य

Next Article

Exit mobile version