बीस ग्राम स्मैक के साथ पांच युवक गिरफ्तार

मामला दर्ज कर पुलिस कर रही छानबीन. प्रतिनिधि, सहरसा. नशीली दवाओं व नशीले मादक पदार्थों की पहुंच बड़े-बड़े महानगरों से होते हुए अब जिले व गांवों के गलियारों तक हो

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 6:17 PM

मामला दर्ज कर पुलिस कर रही छानबीन. प्रतिनिधि, सहरसा. नशीली दवाओं व नशीले मादक पदार्थों की पहुंच बड़े-बड़े महानगरों से होते हुए अब जिले व गांवों के गलियारों तक हो गयी है. रविवार को सदर पुलिस ने बीस ग्राम स्मैक के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस ने बताया कि ये सभी युवा नशा करने के साथ साथ स्मैक बेचने का भी कारोबार करते हैं. पीओपी 1 में पदस्थापित पुअनि जयप्रकाश नारायण सिंह ने बताया कि फकीर टोला स्थित वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय के पास चार -पांच युवक ध्रुमपान कर रहे थे. पुलिस को देखकर पांच युवक में से एक युवक हाथ में काला पन्नी लेकर भागने का प्रयास करने लगा. भाग रहे युवकों पर संदेह होने पर पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया. पकड़े गये युवक में गंगजला वार्ड नंबर 18/32 निवासी विपीन कुमार पिता रौशन कुमार, कायस्थ टोला वार्ड नंबर 20 निवासी निहाल जयसवाल पिता गौरव कुमार उर्फ नीरज चौधरी, सुपौल जिले के बलहा वार्ड नंबर 16 निवासी आशीष कुमार पिता जागेश्वर झा, गंगजला नियर पीके मल्लिक क्लिनिक वार्ड नंबर 18/32 निवासी कुमार गौरव पिता अजय कुमार सिंह, विद्यापति नगर वार्ड नंबर 16/19 निवासी मो अली पिता मो इब्राहीम के पास से करीब बीस ग्राम उजला पीला पदार्थ बरामद किया गया. पूछने पर युवाओं ने बताया कि ये स्मैक है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version