जमशेदपुर:
परसुडीह हलुदबनी-डुंगरीटोला में जूनियर आशा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें बीटीएमसी तिलकागढ़ की टीम विजेता और गागराई स्पोर्टिंग क्लब उपविजेता बना. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. कमी है तो उन्हें तराशने वालों की. टूर्नामेंट में डब्बू स्टार तीसरे और एमडीओ बारेगोड़ा की टीम चौथे स्थान पर रही. मौके पर हातू मुंडा, नेपा गगराई, इंद्र हेंब्रम, गोविंदो स्वर्णकार, भीम गागराई, शानू कालिंदी, दिनेश कालिंदी, मंगल गागराई, कार्तिक गागराई, मनोज बानरा व अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है