बिना किसी भेदभाव के सबों को मिल रहा केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ: अंसारी

किशनगंज.भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष कमरुजमा अंसारी ने भाजपा नेता तल्हा युसूफ के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 8:15 PM
an image

किशनगंज.भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष कमरुजमा अंसारी ने भाजपा नेता तल्हा युसूफ के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में सबका साथ और सबका विकास सुनिश्चित हुआ है. प्रधानमंत्री ने बिना किसी भेदभाव के हर देशवासी तक सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलो ने हमेशा अल्पसंख्यकों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया और उन्हें ठगने का काम किया है. अल्पसंख्यकों की बेहतरी या विकास के लिए कोई काम नहीं किया. लेकिन अब देश का अल्पसंख्यक अब समझ चुका है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर अल्पसंख्यकों में काफी उत्साह है. मोर्चा के तीन लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य को से ज्यादा सदस्य हम बनाएंगे. उन्होंने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों में एक बार फिर भारी बहुमत से सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. बिहार में एनडीए शासन में लगातार विकास के काम हुए. अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसका परिणाम है कि एक बार फिर 2025 में हमारी सरकार बनेगी. उन्होंने बताया कि किशनगंज में अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा बुधवार को कोचाधामन में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. वहीं दर्जनों दूसरी पार्टी के अल्पसंख्यक नेताओं ने भी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का दामन थामा. इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता तलहा यूसुफ व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version