बिना सूचना पंसस की बैठक बीडीओ के बुलाने से नाराज सदस्यों ने डीएम को लिखा पत्र
ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड के कई पंचायत समिति सदस्यों ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर सदस्यों को बिना सूचना दिए पंचायत समिति की बैठक आयोजित करने का आरोप लगाया है.
ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड के कई पंचायत समिति सदस्यों ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर सदस्यों को बिना सूचना दिए पंचायत समिति की बैठक आयोजित करने का आरोप लगाया है. इस मामले में इन सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी कठघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया कि जब उनका तबादला हो चूका है फिर उनके द्वारा बैठक बुलाया जाना संदेहास्पद प्रतीत होता है. इस मामले में पंचायत समिति सदस्य रजिया सुल्तान, तेज नारायण यादव , राम विनोद महतो , धनी लाल गणेश आदि ने बताया कि पहले तो बिना नोटिस दिए 1 जुलाई को बैठक बुलाई गई लेकिन कोरम के अभाव में बैठक स्थगित कर दी गई. फिर 2 जुलाई को बैठक बुलाई गई. इस बैठक की सूचना भी अधिकतर सदस्यों संग पदेन सदस्य पंचायत समिति को नहीं दी गई जिस कारण अधिकतर सदस्य इस बैठक में भाग नहीं ले सके. इस दौरान इन लोगो ने सवाल उठाया की जब 30 जून को प्रखंड विकास पदाधिकारी का तबादला हो चुका है तो फिर उन्होंने नियमों को ताक पर रखकर कैसे मीटिंग होने दिया. सदस्यों का आरोप है कि यह सब पंचायत समिति की राशि का दुरूपयोग का प्रयास है जिसे रोका जाना चाहिए. वहीं इस मामले में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सोगरा नाहिद ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि इस बैठक में पंचायत के 21 मुखिया में एक भी मुखिया का शामिल नहीं होना दर्शाता है कि इस मामले में मनमानी हुई है. उन्होंने बैठक की प्रक्रिया को रद्द कर नए सिरे से बैठक बुलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है