19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा कॉलेज के फुटबॉल स्टेडियम का उखड़ने लगा ट्रैक

प्रतिनिधि, खूंटी : बिरसा कॉलेज परिसर में करोड़ों की लागत से फुटबॉल स्टेडियम बनाया गया था. उम्मीद थी कि यहां बड़े-बड़े फुटबॉल मैच आयोजित किये जायेंगे. वहीं इसी मैदान में

प्रतिनिधि, खूंटी : बिरसा कॉलेज परिसर में करोड़ों की लागत से फुटबॉल स्टेडियम बनाया गया था. उम्मीद थी कि यहां बड़े-बड़े फुटबॉल मैच आयोजित किये जायेंगे. वहीं इसी मैदान में एथलेटिक्स प्रतियोगिता भी करायी जायेगी. निर्माण कार्य के लंबे अरसे बाद भी यहां कोई बड़ा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया. कॉलेज द्वारा आयोजित एथलेटिक्स को छोड़ दें तो कोई अन्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित नहीं की गयी. इसके बाद भी मैदान में करोड़ों रुपये खर्च किया गया. वह भी बेकार ही साबित हुआ. दरअसल फुटबॉल स्टेडियम में लगभग दो करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से ट्रैक बिछाया गया. एक बार भी ट्रैक में बड़ा कोई आयोजन नहीं हुआ और वह अब उखड़ने लगा. ट्रैक बिछाये महज एक वर्ष हुए हैं. वहीं तकनीकी गड़बड़ी की भी शिकायत है. नगर पंचायत द्वारा कराये गये इस काम पर अब सवाल उठने लगा है. हालांकि शिकायतें मिलने के बाद नगर पंचायत ने जांच करायी. इसके बाद निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी आरबी कंस्ट्रक्शन करने का निर्देश दिया गया है. कंपनी ने भी हामी भरी है. हालांकि अभी मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है. इधर इसी स्टेडियम में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से मैदान का समतलीकरण कर घास लगाया जाना था. काम रूथ फाउंडेशन को दिया गया था. एजेंसी ने मैदान में गड्ढे कर छोड़ दिया है और देसी घास लगा दिया गया. उसमें भी कई जगहों पर जंगली घास उग आये हैं. पूरे मैदान को भी उबड़-खाबड़ बनाकर छोड़ दिया गया है. जिसके कारण अब यहां खेल पाना भी मुश्किल हो गया है. हालांकि इसकी भी शिकायत नगर पंचायत को मिली है. नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज ने बताया कि काम को देखते हुए कंपनी को भुगतान रोक दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें